Archive for September, 2023

कठोर परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं होता

September 28, 2023

बलिया, उत्तर प्रदेश के एक बहुत ही पिछड़े गांव से सफर शुरू कर अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रदेश के विधान सभा के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रपतियों अब्राहम लिंकन, निक्सन, रोनाल्ड रीगन, जार्ज बुश, डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी से टिकट पाना मेरे लिए एक दिवा-स्वप्न जैसा है। इस सम्मान से मैं बहुत ही गर्वान्वित हूँ। मुझे अमेरिका के कैलिफोर्निआ प्रदेश के विधान सभा नंबर १० से विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी से टिकट मिला है। कैलिफोर्निआ प्रदेश में विधान सभा के लिए कुल 80 सीटें हैं। विधानसभा नंबर १० से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रैट पार्टी से सिटिंग विधायिका स्टेफनी को हमारे खिलाफ लड़ने के लिए पुनः टिकट दिया जाएगा। वोटिंग अगले साल 5-मार्च-२०२४ को है और लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प होगा। चुनाव में टिकट पाने वाला मैं ऐसा पहला भारतीय हूँ जो अमेरिका में जन्म लेकर अमेरिकी नागरिक नहीं बना है, बल्कि भारत में जन्म लेकर बाद में अमेरिका का नागरिक बना है। बलिया के एक छोटे से गांव के हिंदी मीडियम के सरकारी स्कूल से निकलकर अमेरिका के कैलिफोर्निआ प्रदेश के विधान सभा में जाकर मंत्री बनने एवं विधान बनाने का मौका अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी से मिलना बलिया एवं उत्तर प्रदेश को गर्वान्वित करने वाला क्षण है। ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरे निम्न वेब साईट को क्लिक कर पढ़ें:

इस सम्मान से गर्वान्वित हूँ

September 4, 2023

बलिया, उत्तर प्रदेश के एक बहुत ही पिछड़े गांव से सफर शुरू कर अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रान्त के विधान सभा के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रपतियों अब्राहम लिंकन, निक्सन, रोनाल्ड रीगन, जार्ज बुश, डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी से टिकट पाना मेरे लिए एक दिवा-स्वप्न जैसा है। इस सम्मान से मैं बहुत ही गर्वान्वित हूँ।