भ्रष्टाचार मिटाओ सेना से यहाँ शिकायत करें – Bhrastachar Mitao Sena

भ्रष्टाचार मिटाओ सेना * ताड़ी बड़ा गाँव * बलिया *  उत्तर प्रदेश - २२१७११ *  भारत

भ्रष्टाचार मिटाओ सेना * ताड़ी बड़ा गाँव * बलिया * उत्तर प्रदेश – २२१७११ * भारत

                                               भ्रष्टाचार मिटाना है, सबको सुखी बनाना है

 

यदिआप गरीबी मिटाने के नेक काम में हिस्सा लेना चाहते हैं औरलोगों कोउनकाहक़दिलाना चाहते हैंतो    आपका   भ्रष्टाचार  मिटाओ सेना की सहायता के लिए स्वागत है इसके लिए हम ऐसे लोगों को ढूंढ रहेहैं जो देश के लिए पहले सोचें और उसके बाद अपने लिएतथा इसके साथ ही अपना कुछ समय, उर्जा  और पैसाभ्रष्टाचारमिटाओ सेना की गतिविधियों  की मदद में लगायें इसके तहत आप एक जिले को गोदले सकते हैं औरभ्रष्टाचारमिटाओ सेना आपको उस जिले का निदेशक नियुक्त कर देगी | भ्रष्टाचारमिटाओ सेनाशुरूशुरूमें नीचे दिए गए गतिविधियों को चलाने के  लिए  प्रत्येक  साल  आपको $ १००० देगी |  संस्था से एक प्रेस कांफ्रेंस के लिए रुपये १,२००/-, एक धरना प्रदर्शन के लिए रुपये १,०००/-, एक जनसभा के लिए रुपये १,०००/-, दस हज़ार पम्पलेट के लिए रुपये १,०००/- और प्रतिदिन प्रचार के लिए रुपये २,०००/- मिलते हैं |

 

हमरोज़ अख़बारों में राष्ट्रपित, प्रधानमंत्री, अन्य मंत्रियों, राजनितिक पार्टियों, जाने-माने अखबारों के संपादकों  और कुछ अन्य प्रतिष्ठिति लोगों की भ्रष्टाचार परलम्बी-चौड़ी भाषणसुनतेहैं लेकिन वे उसे मिटाने  के लियेसतही धरातल पर कोई काम नहीं  करते | हमें कुछ ऐसा करने की जरूरत  है की सरकारी सेवामें लिप्त लोगों में ऐसा डर पैदा हो की लूट-खसोट के बारे में वे कभी  सोचें भी नहीं | सरकारी सेवा में यदि भ्रष्ट लोग घुसते हैं तो प्रजा-तन्त्र चरमरा जाएगी, क्योंकिप्रजा-तंत्र का सारा दारोमदार इन सरकारी लोक-सेवकों के ऊपर निर्भर करता है और किसीभी शुद्ध प्रजा-तंत्र के लिए यह जरूरी  है की हर छोटे या बड़े सरकारी पद पर इमानदारलोग ही बैठें | आज का आलम यह है की अधिकतर  संवैधानिक पदों पर भ्रष्ट लोग (केंद्रीय सतर्कता आयोग के पूर्व आयुक्त के मुताबिक़ ८५% ) बैठे हुए हैं और हर छोटे-मोटे पद पर चयन के लिए घूस दिएहुए हैं | ऐसे लोग दोष-विहीन प्रजा-तंत्र के काबिल नहीं हैं और उन्हें भ्रष्टाचारके खिलाफ ठोस पहल एवं दंड के माध्यम से सुधार  जा सकता है और इसके लिए भ्रष्टाचारमिटाओ सेना बात करने के वजाय, धरातल  परकामकरने मेंविश्वास करती है तथा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कुछ जिलों में काम भी करनाशुरू कर दिया है| यदि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरे सुझावों (इसके लिए कृपया मेरी पुस्तक, ‘उत्तर प्रदेश को उत्तम  प्रदेश में कैसे बदलें‘, पढ़ें ) को क़ानून के रूप में अमली जामा पहनाया जाता है तो लोगों का पैसा विदेशों में नहीं जायेगा, गावों की सड़कें भी चमकेगीं, स्कूलों का भवन जर्जर नहीं रहेगा, असली लाभार्थी को उसका  हक़  मिलेगा, लोक-सेवक अपने को जनता का नौकर  समझेगें  की शासक, गरीब ज्यादा गरीब और धनी ज्यादा धनी नहीं होगा, घूसखोरों एवं लूट-खसोट करने वालों  की सम्पति जब्त हो जाएगी  और जनता के किसी भी काम का निपटारा समय से होगा |

 

उदाहरण के तौर पर हमने पाया  है की जब किसी गाँव के बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाता है तो बिना घूस खिलाये  या  धरना-प्रदर्शन किये बिना विद्युत विभाग काम नहीं करता, लेकिन  भ्रष्टाचार पर लगाम लगते ही किसी भी आम जनता  की विद्युत विभाग में एक फ़ोन ही काफी होगा और एक दिन में ट्रांसफार्मर लग जायेगा, या पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस द्वारा घूस माँगने पर दूसरे दिन ही उसकी छुट्टी हो जाएगी | और यदि जिस दिन से ऐसा होने लगेगा उस दिन से लोगों में सुख शांति एवं सम्पन्नता का अनुभव होने लगेगा और गरीबी मिटने लगेगी आपघूसखोरों, आय से अधिक सम्पति रखने  वाले  लोक-सेवकों एवं विकाश के पैसे का लूट-खसोट करने वालों  के खिलाफ भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के ब्लाक स्तर पर नियुक्त वकीलों से शिकायत करें ताकि उनके खिलाफ मुक़दमा किया जा सके और इसके साथ ही क्षेत्र के हर लोक-सेवक की समय-समय पर सूचना के अधिकार के तहत बैंक खातों की जांच भी की जाय | अपने बहुमूल्य वोट के जरिये  इमानदार एवं अपने को जनता का नौकर समझने वाले जन-प्रतिनिधि का चुनाव करें जो संवैधानिक पदों पर ऐसी ही सोच वालेलोगों की नियुक्ति  करे |

 

आप  भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी शिकायत यहाँ टिपण्णी के तौर पर दर्ज कर सकते हैं या  dr.vinaya.phd@hotmail.com  पर इ-मेल भी कर सकते हैं | हम आपकी शिकायत पर काम कर उसके बारे में आपको सूचित करेंगे |

अब समय आ गया है की भ्रष्टाचार रोकने के लिए ऐसा नियम-कानून बने जिससे की  हर एक भ्रष्टाचारी को सजा मिल सके और भ्रष्ट कार्य करने में डर पैदा हो सके, ताकि हम अपनी आने वाली नयी  पीढ़ी को एक  बेहतर   भारत  सौंप सकें |  आप लोग यह समझने की कोशिश क्यों नहीं करते की भ्रष्टाचार ही प्रत्येक अपराध की जननी है और यह नियम-कानून, न्याय एवं विकाश को पंगु बना रही है तथा हमारे जीवन के हर एक पहलू को प्रभावित कर रही है? हमें संविधान में परिवर्तन कर एक ऐसे कानून के निर्माण  की जरूरत  है जिससे की भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जल्द से जल्द सजा मिल जाया करे  और इससे कोई भ्रष्टाचारी बच न सके | जब तक हम भ्रष्टाचारियों में डर पैदा नहीं कर सकते तब तक भारत का विकाश संभव नहीं है |  आज भ्रष्ट  काम करने में किसी को डर नहीं लगता क्योंकि  सबको मालूम है की उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और हम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि लूट-खसोट व घोटाले में लिप्त किसी को कोई सजा नहीं मिलेगी और कुछ ही दिनों में सारे घोटाले-बाज़ सर उठाकर इज्जत के साथ सामान्य जीवन ब्यतीत करने लगेंगे | यदि एक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे प्रभावशाली सरकारी नौकर, जन-प्रतिनिधि या राजनीतिज्ञ को फाँसी दे दी जाती तो हमें कुछ प्रकाश दिखाई देता और हम एक नए भारत के साथ हम अपनी आने वाली नयी पीढ़ियों के लिए एक सुनहरे भविष्य का आशा कर सकते |

उतर प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए ‘भ्रष्टाचार मिटाओ सेना’ ने पूर्वांचल में ‘भ्रष्टाचार मिटाओ आन्दोलन’ का शुभारम्भ किया है और इसकी शुरुआत बलिया की बागी धरती से हुआ है | मेरा सपना सेना को इमानदार लोग पैदा करने वाली  कारखाना बनाने का है | मैं चाहता हूँ की सेना के लोग आम जनता में नैतिकता का मिसाल कायम करें ताकि वे जनता के लिए अनुकरनीय  बनें  |  कहीं भी हों, उनकी पहचान इमानदारी के लिए हो, और जनता अपने आप बोले की इन्हें अपना प्रतिनिधित्व प्रदान करना  चाहिए |  इनके नाम पर कोई भी इन्हें नौकरी देने के लिए तैयार हो जाये |  आप कृपया सेना में शामिल हों सेना के आन्दोलन को सफल बनायें |

संगठनात्मकसंरचना:

निदेशक मंडल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष

सचिव

वित्त अधिकारी

प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश उपाध्यक्ष

प्रदेश सचिव

प्रदेश वित्त अधिकारी

जिला निदेशक

जिला वित्त अधिकारी

वकील, तहसील स्तर पर

ब्लाक/शहर संयोजक

सदस्य

यदि आप कहीं भी भ्रष्टाचार देखें तो भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के ब्लाक   स्तर पर लगे होर्डिंग में हमारे  सदस्यों या वकील के दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करें | सेना आपकी लड़ाई अपने वकील के माध्यम से मुफ्त में लड़ेगी | आप निम्न बिन्दुओं  पर शिकायत कर इस आन्दोलन को सफल बना सकते हैं:

१.        यदि कोई लोक-सेवक (जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, मंत्री,  जन-प्रतिनिधि या कोई भी सरकारी नौकर) समय पर आपका काम नहीं करता है तो उस पर मुकद्दमा  करने के लिए इसकी शिकायत ‘भ्रष्टाचार मिटाओ सेना’  से करें |

२.       यदि किसी लोक-सेवक की संपत्ति उसकी ज्ञात स्रोतों की आय से अधिक है तो उस पर मुकद्दमा  करने के लिए इसकी शिकायत ‘भ्रष्टाचार मिटाओ सेना’  से करें |

३.       यदि कोई लोक-सेवक आपका काम करने के लिए रिश्वत की मांग करता है तो उस पर मुकद्दमा  करने के लिए इसकी शिकायत ‘भ्रष्टाचार मिटाओ सेना’  से करें |

४.      यदि कोई लोक-सेवक किसी विकाश कार्य में लूट-खसोट करता है तो उस पर मुकद्दमा  करने के लिए इसकी शिकायत ‘भ्रष्टाचार मिटाओ सेना’  से करें |

५.      यदि कोई लोक-सेवक किसी सरकारी योजना का लाभ असली लाभार्थी को न देकर किसी अन्य को देता है तो उस पर मुकद्दमा  करने के लिए इसकी  शिकायत ‘भ्रष्टाचार मिटाओ सेना’  से करें |

६.       यदि कोई लोक-सेवक किसी घोटाले या घपलेबाजी में लिप्त है तो उस पर मुकद्दमा  करने के लिए इसकी  शिकायत ‘भ्रष्टाचार मिटाओ सेना’  से करें |

जैसे सुभाष चन्द्र बोश ने कहा था की आप हमें खून दें  हम आपको आज़ादी देंगे  वैसे ही हम आपसे भ्रष्टाचार से दूर रहकर पहले  अपने लिए न सोचकर प्रदेश के लिए सोचने के लिए त्याग और भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के लिए सहयोग चाहते हैं | और हम आपको इसके बदले में एक भ्रष्ट-मुक्त सुशासन एवं आने वाली नयी पीढ़ी के लिए एक सुखमय भविष्य देने की कोशिश करेंगे  |

सेना की सदस्यता के लिए योग्यता: हम चाहते हैं की भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के प्रत्येक सदस्य चमकें एवं उन्हें जिंदगी में एक मुकाम हासिल हो लेकिन इसके लिए हम चाहते हैं की हमारे सदस्यों का चरित्र दूसरों से कुछ हटकर हो |  एक सदस्य दूसरों से अलग निम्न गुण सम्पन्न होने पर हो सकता है :

  • राज्य की जनता के लिए पहले सोचे और अपने लिए उसके बाद
  • बहुत ही इमानदार हो
  • देने में विश्वास रखे, लेने में नहीं
  • हमेशा राज्य की जनता के कल्याण के लिए काम करे और उन्हें वाजिब सम्मान दे
  • किसी भी भ्रष्ट कार्य में लिप्त न होकर दूसरों के लिए एक उदहारण बने
  • यदि सरकारी नौकरी में है तो सिर्फ दिए गए वेतन पर निर्वाह करे और गलत तरीके से पैसा कमाने का न सोचे
  • जनता का काम करने के बदले किसी और चीज की आशा न रखे
  • किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त न करे

भारत में एक सच्ची प्रजा-तंत्र की स्थापना के लिए कानून में बदलाव के लिए मेरे सुझाव पढ़ें |

निदेशक मंडल की सूची

पदाधिकारियों की सूचि

593 Responses to “भ्रष्टाचार मिटाओ सेना से यहाँ शिकायत करें – Bhrastachar Mitao Sena”

  1. I regret for my appreciation to Mr. Manmohan Singh, PM of India – मुझे भारत के प्रधान-मंत्री का बड़ाई करने के लिए खेद है « How to transform Uttar Pradesh (UP) i Says:

    […] […]

  2. I regret for my appreciation to Mr. Manmohan Singh, PM of India – मुझे भारत के प्रधान-मंत्री का बड़ाई करने के लिए खेद है « How to transform Uttar Pradesh (UP) i Says:

    […] […]

  3. बलिया में संवैधानिक प्राधिकार का दुरुपयोग – Misuse of Constitutional Authorities in Ballia « How to transform Uttar Pradesh (UP) into Uttam Pradesh (Best State) Says:

    […] […]

  4. Are we in category of 92% or 8% – क्या हम ९२% जन या ८% में आते हैं? « How to transform Uttar Pradesh (UP) into Uttam Pradesh (Best State) Says:

    […] […]

  5. R.Singh Says:

    I have been fighting whole of my life against corruption and paid the price for that.I am more than seventy now.Its my experience that peopIle talk tall,but when real test comes they try all sort of excuses to save their face along with their personal interests.I have hardly found a person who has got no personal ambition.in such scenario,I am sorry to say that I do do not believe all these unless I am given concrete proof of your integrity and dedication.I am an individual,,an Aam Janta,so you can always tell that ,who am I to ask such questions?But doubt starts,when such questions by public is not answered .Need of hour is
    कबीरा खड़ा बाजार में लिए लुकाठी हाथ.
    जो घर जारे आपना चले हमारे साथ.
    I do not know whether you people are ready for it or not?

    • Vinaya Singh Says:

      Dear R Singh,

      Thank you very much for your comments and 100% agree with you. I also haven’t met a person who can support me without any of his/her personal interest. Many people attached with me but when time came, I realized that they are only there to make some money and/or serve their own interests. I have still not found my commanders who don’t have any greed and can sacrifice their life for the benefit of our new generations. It could be true I might be also one of them but I have started this movement and organization whole heartedly and without expectation of anything. Many people asked what you will achieve with this and I couldn’t have any answer for that but I replied them that 98% people think only for themselves and their loved ones but 2% thinks for others too and I want to be in 2% of people.

      Thanks & Regards,
      Vinaya

  6. prabhat pathak Says:

    सर यदि कोई आम आदमी जो की लोकसेवक नहीं है उसके पास आय से अधिक संपत्ति है तो क्या उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं हो सकती है यदि हाँ तो कैसे क्यूंकि समाज में कई ऐसे लोग हैं जो की ना तो कोई लोकसेवक हैं और ना ही उनके कोई आय का श्रोत है फिर भी कई गुना अनैतिक संपत्ति उनके पास उपलब्ध है जिसका कोई स्पष्टीकरण भी उनके पास नहीं है |

    • Vinaya Singh Says:

      Bharat ke Kisi bhi nagarik ke khilaf aay se adhik sampatti ki janch ho sakati hai aur aay se adhik samapti milane par jail ho sakati hai. Usake khilaf anti corruption beaurau men alication dena padata hai.

      • rajan kashyap Says:

        Sir main meerut uttar Pradesh sa hu mujhe apka kaam baht pasand aaya mai bhi bhrastachar mitao ka member banna chahta hu apse judne k liye kya Karna hoga mujhe
        Rajan kashyap 7037329757

      • Vinaya Singh Says:

        Aap mera rajankashyab@gmail.com par bheja huya e-mail padhen…

      • Nawed Ahmad Shekhra Says:

        सेवा मे श्रीमान बिहार का रहने वाला हूं जिला अररिया फारबिसगंज मैं भी आप लोगों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को मिटाना चाहता मुझे भी इस विभाग का एक छोटा सा सदस्य बनाया जाए मैं सदा आभारी बना रहूंगा कांटेक्ट नंबर 8294 922 786

      • Vinaya Singh Says:

        Krupaya aap hamare email: dr.vinaya.phd@hotmail.com par sampark akren.

      • Sandip kumar sharma Says:

        Mm anniy Mai Sandip kumar sharma Diste Sheopur Ki Oll Giram pancayto se lekar Diste Ki Har Ek Ek Bivag Ke Kam kaj ki Repot Aap ko Dooga Manniy Mujhe Sirf Sarkar Duara Jo Kam Sopa Jayega mai Ose Apni Duty Karke Dekhaoga Bas Galat Kam Karne Balo Par Kanooni Karbai Ho Manniy Mhoday Aapka Beta Sandip Kumar Sharma Diste Sheopur m.p

        Manniy I’ll Giram pancayto se lekar Thasil Jela Tak Ground Repot Nil Hai File Our Pancayat Aps Par Kam Poora Hai Oll Giram pancayat morena Our Sheopur ki jai Hind Sar

      • Vinaya Singh Says:

        Krupaya aap hamare email dr.Vinaya.phd@hotmail.com par sampark kare.

    • Rohit Says:

      सर नमस्कार मेरा नाम रोहित है मैं यूपी के बागपत बड़ौत का रहने वाला हूं थाना मेरा रमाला पड़ता है मैं मुजफ्फरनगर में रहता हूं यही पर कुछ काम करता हूं यहां पर मेरी एक आदमी से जान पहचान है जिसके पास 16 किलो सोना है यह सोना जमीन से निकला हुआ सोना है जो कि यह स्मगलर करता है और मैं इसे पकड़ वाना चाहता हूं इस मध्य में मैं 3 महीने से इनकम टैक्स ऑफिस में चक्कर काट रहा हूं सर अगर यह मैसेज मेरा आपके पास पहुंचता है तो आप मुझसे संपर्क करें मेरा मोबाइल नंबर है 99 97 1951 17 सर मैं इसको ऑन द स्पॉट पकड़वा सकता हूं सोने के साथ ही कृपया करके मेरी इस सूचना पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए मैं आपका आभारी रहूंगा धन्यवाद

  7. सुनील कुमार तिवारी Says:

    सर
    मैं एक ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत करना चाहता हूं
    कृपा कर ये बताये ब्याज से काली कमाई मजदूरो का शोषण क्र काली कमाई और टेक्स चोरी क्र धन अपार काली सम्पत्ति बनाने वालो की शिकायत किस्से और कैसे करे न तो ते सीबीआई के अंडरआते है न लोकायुक्त केअंदर आते।
    कृपा क्र जरूर बताये
    सुनील तिवारी
    09425831914

    • Vinaya Singh Says:

      aap income tax office aur anti corruption beaurau men complain kar sakate hain.

    • Dileep Kumar singh Says:

      Mera Bhai bhrshtachar mitana impossible hai ajj repablic day hai ajj ek police ke sipahi ne jhande ke niche khde hokar 5000r mange na dene par mobile chhin liya abhadrta ki 2ghante band rkha lock up me bahut hi Sharmnak harkat ki bo bhi national flag ke niche thooo hai ese police balo se

      • Vinaya Singh Says:

        Mitra, isseliye ham lokpaal lane ki ladai lad rahe hain aur isase 80% tak bhrashtachar par ankoosh lag sakata hai…दोस्तों, दिल्ली चलें!!!!!!!
        =================
        मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के विरोध में २३ मार्च २०१८ को अन्नाजी के बुलावे पर दिल्ली चलें ..कृपया उनका आग्रह सुने..

      • Ashok Says:

        Sar ye mail aya hai isko lagakar de du

      • Vinaya Singh Says:

        yes.

  8. Jagdeep Says:

    kya abhi chal rha ye mission ?

  9. bhaiyalal gupta Says:

    agar aap kam kaise karte hai sir
    kya jaunpur buxa blok me bhi AAPKE sadsy hain

    • Vinaya Singh Says:

      Gupta ji,

      Samasya batayen to ham apane logon se phone ke mashyan se ya patra ke madhyam se pahale koshosh karate hain, yadi adhikariyon se kaam nahin bana t case karate hai…

      Thank you,
      Vinaya

  10. Usha Rai Says:

    Me ek Lucknow ke teacher Jo rajkiya inter collage me liabrary ke Incharge the jinka nisatgunj Lucknow me salary a/c hai aur unhone government ke karoro rupay ka apne brother in law ke sath milkar ghotala kiya hai uski Puri janch karke Kara kadam uthaya jaye Usha Rai Lucknow
    9883331912

    • Vinaya Singh Says:

      kya aap teacher ka naam, pata de sakati hain taaki lok-ayukta, Lucknow ko shikayat bhej saken..anyatha aap Manish Singh se 9450621610 par baat karen….

  11. ज़ीशान खान Says:

    डॉक्टर विनय जी
    आदाब
    सर में ज़िला संभल का निवासी हूँ और मुझे इस समाज सेवा में ही कैरियर बनाना है और इसके लिए में आपसे जुड़ना चाहता हूँ तो आप मुझे ये बताएं कि मुझे भृष्टाचार मिटाओ सेना में से जुड़ने के लिए क्या करना होगा मोबाइल नम्बर 8445409364

  12. Yogesh Sharma Says:

    आदरणीय सर ,मुझे अपने क्षेत्र की समस्याओ से लड़ते कई साल हो गए पर कहीं जाकर मैं अकेला पड़ जाता हूँ।हमें भी अपना साथ दे।

  13. VED PRATAP YADAV Says:

    सर मैं आपकी पार्टी से जुड़ना चाहता हुँ लेकिन आपकी इस साइट पर कोई मोबाइल नम्बर है और अगर आपका आँफिस कहीं पर हो तो उसका पता दीजिए मैं वहां पर आकर आपसे मिलना चाहता हूँ क्योंकि मुझे आपकी इस साइट से पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही हैं , मैं कई ऐसे लोगों के साथ काम करके धोखा खा चुका हूँ इसलिए किसी पर भरोसा करने का मन नहीं करता है , मैंंने आपको कई बार Email भी किया मगर कोई उत्तर नहीं मिला । कृपया मुझे बताये कि मुझे इसके बारे में पूरी जानकारी कहां से मिलेगी और मैं इस पार्टी से जुड़कर कैसे समाज सेवा कर सकता हूँ …………………
    मेरा मोबाइल नम्बर और ईमेल …..
    08175016798
    vedstmzp91@gmail.com

  14. Vinaya Singh Says:

    Yadavji, aap jyada janakari ke liye Ajay ji se 9923719492 par baat karen. Yadi aap hamase judana chahate hain to main aapko e-mail bhejata hoon, use padhakar jabab den..aur jyada janakari ke liye facebook par jaayen…https://www.facebook.com/Shreshtha.300/

  15. Kumar Vikram dev Says:

    यह सराहनीय कदम है। मैं पूर्वी चंपारण जिला बिहार से हूँ। भरष्टाचार के खिलाफ मेरे अंदर भी काफी आक्रोश है और मैं चाहता हूँ कि देश के युवा इससे जुड़े और संगठित हो कर इसे खत्म करने का बीड़ा उठाये। मैं जुड़ना चाहता हूँ आपसे।

  16. Lakhan Prasad Mehta Says:

    श्रीमान मेरे स्थानीय SDM के द्वारा मेरे खिलाफ फैसला दिया गया है,जिसमेँ SDM द्वारा CO से रिपोर्ट माँगा गया था जो तिथि 22-04-2015 को लिखा गया है जबकि फैसलानामा कि तिथि 11-04-2015 है जिसमेँ CO रिपोर्ट के सभी तथ्योँ को इंगित किया गया है।यह कैसे संभव है? कहीँ विपक्षी CO और SDM के बीच घालमेल तो नहीँ !

    • Vinaya Singh Says:

      Mitra, kuchh bhrashtachar to dikh raha hai..yadi pura vivaran den aur mujhe aapak paksha sahi laga to ham SDM ko patra ke madhyam se punah viachar karane ke liye likh sakate hain..

      • Lakhan prasad mehta Says:

        श्रीमान इस फैसले से कहीँ ज्यादा दु:ख फैसलानामा तिथि और रिपोर्ट तिथि का अटपटा समीकरण है जिसमेँ भ्रष्टाचार झलकता है। इस प्रकार से एक लोकसेवक अपनी सेवाकाल के दौरान कई लोगोँ को भ्रष्टाचार का दंश झेलने के लिए मजबूर कर सकता है।यदि SDM एवं CO इस मामले मेँ, भ्रष्टाचार मेँ संलिप्त होँ तो इसकी शिकायत कहाँ करुँ ? KRIPYA मार्गदर्शन करेँ।

      • Vinaya Singh Says:

        mitra, isake liye anti corruption beaurau ko sampark kar unhen jaanch ke liye shikayat deni hogi…

    • Vinaya Singh Says:

      mitra, isake liye anti corruption beaurau ko sampark kar unhen jaanch ke liye shikayat deni hogi…

  17. Rambahadur Kushwaha Says:

    Dear Sir,

    This is complain against Mr.Kamal Kant Mishra (K.K.Mishra) lecture (chemistry) in
    Vidyut Grih Higher Secondary School Korba East 1 (C.G)..
    He having the property, Jewellery & cash more than 3 to 4 crore (He is deposited money to his relatives Wife, Son & Daughter accounts ) which is very huge than his salary, also he is showing his Property, Jewellery & Cash to people for status symbol.
    According to his student he forcing for tuition for clear the examination & shell out question papers also he is doing many more illegal work for income.
    Requesting you to pl enquiry against him because his activities & act are poisonous for society & students future.
    I have defiantly commit you, you will find many more other illegal acts when you will be searching

    Thanks & Regards

    Ram Bahadur Kushwaha
    Korba (C.G.)

    • Vinaya Singh Says:

      Dear Friend, First you have to send your complaint to anti corruption bureau and request to investigate and keep your name confidential. I can attach my letter with you but I don’t know details about Mr. Kant, you have to initiate the complaint letter.

  18. zainul haque Says:

    चारागाह की जमीन पर घोटाला
    करप्शन मुद्दा, रामवृक्ष जेसे ताकतवर लोगो का कब्ज़ा, अधिकारी और दबंग मिल कर गाय और अन्य जानवर का चारा खा गए, सावेर्जनिक भूमि पर घोटाला और दबंगों द्वारा सावेर्जनिक भूमि का दोहन
    यह है कि दोषीगण उपरोक्त ग्राम -डेहरा, पोस्ट-बिशेषरगंज, तहसील – अमेठी, थाना- संग्राम पुर, जनपद अमेठी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो कि कई वर्षो से उपरोक्त सावर्जनिक भूमि चारागाह का नाजायज दोह्न करने व हडप जाने की बद नियत से ग्राम- डेहरा में स्थित सावर्जनिक भूमि चारागाह की जमीन,जिसका गट्टा संख्या 948/0.066 है जो गाव के निवासीगढ व अल्पसंख्यक समुदाय तथा गरीब वर्गो के लोगो को अपने पशुओ व बच्चो के खेलने व पशुओं के चारे हेतु ग्राम सभा द्वारा चिन्हित है जिसे दोषीगण उपरोक्त भूमि पर नाजायज कबिज हो कर निजी प्रयोग में लेते आ रहे है, जो कि सावर्जनिक सम्पत्ति का दोहन है व अपराध की श्रेणी में आता है I
    इसमे अधिकारी फसे है सरकारी नोटिस के अनुसार.पक्का प्रूफ ,
    जैनुल हक
    ग्राम -डेहरा, पोस्ट-बिशेषरगंज, तहसील – अमेठी,
    थाना- संग्राम पुर, जनपद अमेठी,
    उत्तर प्रदेश
    9873140123

    • Vinaya Singh Says:

      krupaya hamara e-mail dekhen…

      • zainul haque Says:

        नमस्कार सर,
        रामवृक्ष यादव, मथुरा का कांड जो हुआ था ,उसका आपको उदहारण दिया था, असल में कब्ज़ा ग़ाव के ही फारुख अहमद पुत्र मनुउल्ला का है सत्यापित (PROF) के साथ दस्तावेज भी भेज रहा हु, आपको
        क्रपा , नाम बदल कर दुबारा चिट्टी ग्रामीण वासियों को लिखे ,ताकि ग्रामीण वासियों उनका हक़ मिल जाये, क्योकि अधिकारियो को प्रश्न चिन्ह लगाने बहाना चाहिए I

        आपकी ग्रामीण वासियों अति क्रपा होगी I

        धन्यवाद

        जैनुल हक

        ग्रामीण वासी
        डेहरा

        मोबाइल 9873140123

      • Vinaya Singh Says:

        रामवृक्ष यादव ka naam fir kyon likhe the? mujhe kya pata ki aap udaharan de rahe hain? krupaya aisa na karen aur sahi information den..

    • Rajendar Kumar dhakar Says:

      I like. Me

  19. Vinaya Singh Says:

    Janul ji main naya e-mail bheja hoon jisame jo documnet hai use फारुख अहमद se correction kar diya hoon…

  20. जागो उत्तर प्रदेश | How to transform Uttar Pradesh (UP) into Uttam Pradesh (Best State) Says:

    […] भ्रष्टाचार मिटाओ सेना से निम्न पर  क्लिक कर शिकायत करे:   https://vinay1340.wordpress.com/bhrastachar-mitao-sena/ […]

  21. Nabeel ilyas Says:

    I have avedance against corrupted officer because I have avedance of corruption so pls contect me,
    My mobile no I 09897745372

  22. Rahulshukla Says:

    Sir मेरे गाँव के श्री अरुण कान्त शुक्ल जी एक प्राइवेट टीचर हैं और उन्होंने पिछले 15 सालों में 50 बीघा सेअधिक खेत एवं लगभग 50 लाख का एक कोठी हरदोई में बना ली हैं जबकि उनकी सैलरी केवल 2500/रुपये है उनके प्रति घर के सदस्य के अकॉउंट में 05 लाख से ऊपर अमाउंट है मुझे उनके आय से अधिक संपत्ति की जांच करानी हैकृपाय मेरा नाम गुप्त रखा जाये क्योंकि वो दबंग टाइप के लोग है

  23. Rahulshukla Says:

    Sir मेरे गाँव के श्री अरुण कान्त शुक्ल जी एक प्राइवेट टीचर हैं और उन्होंने पिछले 15 सालों में 50 बीघा सेअधिक खेत एवं लगभग 50 लाख का एक कोठी हरदोई में बना ली हैं जबकि उनकी सैलरी केवल 2500/रुपये है उनके प्रति घर के सदस्य के अकॉउंट में 05 लाख से ऊपर अमाउंट है मुझे उनके आय से अधिक संपत्ति की जांच करानी हैकृपाय मेरा नाम गुप्त रखा जाये क्योंकि वो दबंग टाइप oके लोग है

  24. Sandeep tripathi Says:

    Sir Gorakhpur pali block me New as gram me rahata hu .
    Gram sabha me mukhiya ka bolbala hai
    gram me mukhiya apani chhavi sad rakhne me like kisi v sarkari pension ya yojana me khud na pause lekar 8 9 logo sent broker ki tarah kam karate hai..
    Jo enaka kaha bahi manage unaka nam sarkari yojana me we kat dete hai..
    Maine inke khilaf aawaj uthai hai ..par aage me adhikari v inse mile huge hai ..
    M inks sahi chehara Janata me samand Lana chshata hu aur logo ko inke atyachar sent mukt karana chahata hu ..
    Kripaya mughe apani sena ka member banaye..
    Mai Jan hit me kam karana chahata hu..
    Kripaya mughe smpark kare 9919228969

  25. Sanjay Kumar Says:

    Plz.send membership fees

  26. arvind kumar shukla Says:

    विनय जी आप का प्रयास सराहनीय है मेरे विचार से भ्रस्टाचार इस लिए नहीं मिट रहा है कि भ्रस्टाचार करने वाले संगठित हैं और विरोध करने वाले असंगठित यदि आप भ्रस्टाचार का विरोध करने वालों को एक कर ले गए तो प्रदेश क्या देश भ्रस्टाचार मुक्त हो जाएगा मै आप के इस महा अभियान मे आप के साथ हूँ
    अरविंद कुमार शुक्ल
    ग्राम व पोस्ट करोरा लखनऊ 226303
    फोन 9839398880
    e mail -arvindshukla29@gmail.com
    उत्तर प्रदेश

  27. sarvar husain Says:

    Namaste ji meri maa ka katal mere hi chacha ne kar diya hai or mujhe bhi katal karne ki firak me hai wo hamari jamin ko China chahte hai pulish unko giridhar nahi kar ti hai me shikayat karne jata hu to koi nahi sunta please mere help kijiye mere maa ke katilo ko sajja dilaya please help me

    • Vinaya Singh Says:

      Aap apane maa, pita, ganv, thana, jila ka naam dijiye aur katl kab aur kaise huya. yah sab vistaar men denge to main SP aur CM ke naam ek patra doonga jise aapko SP office jakar dena hoga aur SP se bhi milana hoga…

  28. tarun Says:

    mai bannaa chahta Hu members plz 7860976659 mera numbers hai plz bna lo mai barabanki distic utter pradesh see huuu

  29. MAN MOHAN MISHRA Says:

    सर् हम आपकी सेना मे भर्ती होना चाहते है
    सर् मै एक दिव्यांग व्यक्ति हूं

  30. MAN MOHAN MISHRA Says:

    सर जी हम आपकी सेना मे सामिल हो कर सेवा करना चाहते हैं
    सर जी हम एक दिव्यांग व्यक्ति हैं जोकि विकलांगों का बहुत ही शोशण होता है जैसे की विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने में डॉक्टर लोग पैसा मांगते हैं 5000 से ₹10000 तक विकलांग का सर्टिफिकेट बनते है जो गरीब असहाय दिव्यांग है वह पैसा कहां से लाये डॉ सरदार अवतार सिंह जी जो की 2006 से अभी तक एक ही पोस्ट पर हैं और उन्होंने आय से ज्यादा संपत्ति जमा कर रखी है दिव्यांग बोर्ड में सर्टिफिकेट बनवाने जाता है डॉक्टर साहब सरदार अवतार सिंह उसको इतना परेशान करते हैं और अपने क्लीनिक पर गुमटी नंबर 5 में बुलाते हैं प्रतिदिन शाम को उनके यहां 3 “4 बिकलांग आते हैं सर्टिफिकेट बनवाते हैं और पैसा देते हैं इसमें कुछ दलाल भी जुड़े हुए हैं जो विकलांगों का शोषण करके पैसा लेकर के प्रमाण पत्र बनवाते हैं कृपया हमारा आपसे निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट लोगों को तत्काल प्रभाव से हटाए जिससे विकलांगों को सर्टिफिकेट बनवाने में कोई दिक्कत ना हो आप चाहे तो शाम को 7:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक डॉक्टर साहब गुमटी नंबर 5 में अपने क्लीनिक में मिलते हैं क्लीनिक के बाहर उनकी मैडम का बोड लगा है जो कि मैडम नही बैठती है आपसे बड़ी आशा के साथ मैं कंम्प्लेन करता हूं धन्यवाद

    • Vinaya Singh Says:

      मिश्रा जी, धन्यवाद । यह कहाँ का मामला है ? पूरा पता दें ताकि डीएम और CM को पत्र देकर जांच कराइ जाय । आप पूरा पता देंगे तो डीएम और CM के नाम इ-मेल से पत्र दूंगा जिसे आपको रजिस्ट्री कर डीएम और CM को भेजना होगा ।

  31. gyanendrakumar yadav Says:

    Sir jila shahjahanpur Ki tehshil Jalalabad me adhik bhrastachar sir hame bhi apni sena me juane ka muka de app Ki mahan kripa hogi mera mobile number 8052534439 pr jankari Ki kripa kare thanks

  32. Omendra singh Says:

    Sir main Hardoi uttar Pradesh sa hu mujhe apka kaam baht pasand aaya maine kai bhrastchar ke khilaf awaj uthai par akela hone ke karan haar manani padi mai bhi bhrastachar mitao ka member banna chahta hu apse judne k liye kya Karna hoga mujhe
    Omendra singh 9670373333

  33. Anand rai Says:

    Good work

  34. Anand rai Says:

    आय से अधिक संपत्ति की जांच अगर किसी की करवानी हो तो क्या करना होगा
    लेकिन नाम गुप्त रहे और जांच हो सके।।।
    एक ऐसा इंसान है जिसके यहाँ इनकम है 2लाख महीने का और प्रॉपर्टी बनाया है लगभग 100 करोड़ से ऊपर का वो भी कोई नेता या या सरकारी आदमी नही है एक नार्मल इंसान है
    और ये ज्यादा दिन नही हुआ है मुश्किल से 12 से 15 साल के अंदर।।।
    अगर ऐसा कुछ है और जांच हो सकती है और नाम पता ना चले तो बताइये हम भी आपकी मदत करे।।।।
    9984656016
    वाराणसी का रहने वाला हूँ

  35. Ashok kumar Says:

    Sir ALIGARH me kisi Padadhikari ka naam or contact no do

  36. lokesh kumar dhangar Says:

    sir me lokesh dhangar bhilwara rajsthan se hu.
    or me pichle 2 varsho se stop corruption naam ka sangthan chla rha hu… jisme 70 se jyada jagruk yuva h. m un sabko aapki nek sanstha se manyta lena chahta hu. or aapse or adhik support ki aasha rakhte h..mere contact nu 7737163372 . aap hamhe bhi aapke sath jodne ki krupa kare dhanyvad jay hind

  37. Anshul Mishra Says:

    MY CONTACT NO IS 9654227095 PLZ GIVE ME CONTACT DETAIL.

  38. Anshul Mishra Says:

    IRRIGATION DEPARTMENT ME GHUSKHORI K LIYE KISSE CONTACT KARE GIVE ME CONTACT DETAIL.

  39. रामकिशोर पंडित Says:

    आदरणीय सर
    मैं मत्स्य विभाग द्वारा दिए गये आवास में गड़बड़ी का शिकायत करना चाहता हूँ।
    आवेदन देकर कई जगहों में इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन भ्रष्टाचार इतना दूर तक फैला हुआ है कि इसका असर नही हो रहा है ।
    प्लीज मुझे ईमेल कर बताइए या कॉल करें…

    रामकिशोर पंडित
    देवघर (झारखण्ड)
    9771283398

    • Vinaya Singh Says:

      Ramkishore ji. adhikatar jaach men leepa-poti ho jati hai kyonki paisa jaanch karane wale tak pahoonchata hai..iseeliye hum sakht jan lokpaal lane ke liye ladai lad rahe hain taaki jaanch karane ali ajency mantriyon ke haath naa rahe…

      Yadi aap pyra details mere e-mail dr.vinaya.phd@hotmail.com par bhejen to main mukhyamntri ko patra likhakar special jaanch karane ka agrah kar sakata hoon…

  40. pranali wankhade Says:

    sir mai income tex chori karne wale ki jankari dena chahti hu or mera pass kuch unke khilaf mera pas kuch data bhi hai to mai eski sikayet kaha kar sakti hu or mai jo sikayet karna chahti hu wo M.H. latur dist ki hai plz muje bataiye ki mai sikayet kaha karu agar muje waha ka heplline no. milega to acha rahega sir

  41. Komal Kumari Says:

    Hamare Seene Se Guzarish Hai ki Pahale us vastachar Ko mithai Jo bap beti ka Zindagi brbad karta hai bhai bhabhi Dhan Daulat ke liyeJeevan nrk banata hai Hum beti ko Apna Ham Dilaie phone number 8677038926

  42. Komal Kumari Says:

    Ek Hi Ghar mai Bimar beti ke liye dawai nahi milti hai usi Ghar Ka beta Zameen gari kharidta rahata hai pata nahi itna rupya kaha se Lata hai kya is ke liye Koi Kanoon nahi hai. 8677038926

  43. Shiwank Says:

    क्या आपकी सेना सिर्फ लोक सेवक के विरुद्ध ही कार्यरत है अन्यथा सभी उन लोगो के विरुद्ध जो हमारे देश को ईमानदारी से कर न देकर आय से अधिक संपत्ति एकत्रित कर हमारे देश को खोखला कर रहे है? दूसरी बात यदि हम इसके विरुद्ध आयकर विभाग में शिकायत दर्ज कराना चाहे तो वो किस प्रकार कराई जा सकती है| क्या कोई प्रावधान है के इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी से मिलकर इसपर तुरंत कारवाही हो सके?

    • Vinaya Singh Says:

      Shivank ji, sena sabhi prakar ke bhrasht logon ke khlaf kaam karati hai lekin jaanch karane par kis bhrashtachari ko saza nahin dila paati hai kyonki jaanch karne waale paise khakar leepa-poti kar dete hain..iseeliye ham sakht jn lokpaal laane ke liye lad rahe hain jisaka kejari ko chhorakar baaki modi, maya,mulayam khilaf hain..hazaron men kis ek bhrashatchari ko bhi saza nahin mil paati hai..

      Aap jile ke kisi bhi income tax office ke head se milakar aay se adhik samapti rakhane waale ke khilaf shikaayat kar sakate hain aur saath hi anti corruption bureau ko bhi..

  44. Naresh Kumar yadav Says:

    आप का watspp no दो plz

  45. विवेक अवस्थी Says:

    वन विभाग कर्मी और ग्राम प्रधान पति के द्वारा 25 हरे वृक्षों की कटाई करवा दी गयी शिकायत करने पर दोषियों के ऊपर कोई विषेश कार्यवाही नहीं हुई प्रधान पति का कहीं नाम ही नहीं आया है । जो वन कर्मी था उसे 10 दिनों के लिए कार्यालय से अटैच कर दिया गया उसके बाद उसे पुनः वापस उसी क्षेत्रीय कार्यालय भेज दिया गया । और विरोध करने पर अधिकारियों द्वारा पक्ष लेकर यह कहा गया कि उसने पेड़ ही कटवाये है न कि किसी का कत्ल हमारे यहाँ कार्यवाई का यही प्रवधान है ।

    • Vinaya Singh Says:

      Vivek ji, chunki kisi bhi vibhag ke adhikari us vibhag ke bhrashtachar men samilit rahate hain atah ve jaanch ke naam par leepa-poti kar dete hain. atah iseeliey kisi bhi bhrashtachari ko saza nahin mil pata. system puri tarah se sad chuki hai aur ham kuchh nahin kar sakate iseeliye sakht jan lok paal lane ke liye ham lad rahe hain jisaka modi, maya mulayam tenoon virodh karate hain.

      • राकेश सिंह Says:

        आय से अधिक संपत्ति की जांच अगर किसी की करवानी हो तो क्या करना होगा
        लेकिन नाम गुप्त रहे और जांच हो सके।।।
        एक ऐसा इंसान है जिसके यहाँ इनकम का कोई पता नही है ओर सम्पति 100 करोड़ से ऊपर का वो भी कोई नेता या या सरकारी आदमी नही है एक नार्मल इंसान है
        और ये ज्यादा दिन नही हुआ है मुश्किल से 12 से 15 साल के अंदर।।और उसकी सम्पति कई अन्य प्रदेशो में भी है जिसकी जानकारी गुप्त है किसी को पता नही है ,
        और पैसे के बल पर आये दिन लोगो को परेसान करता रहता है ,और कोई शिकायत भी करता है तो कोई कारबाही नही होती ,ओर पैसे के बल पर गबाह को भी डरा धमका के खरीद लेता है ,
        इसके लिए क्या करे उचित मार्ग दर्शन कर ,
        वाराणसी का रहने वाला हूँ

  46. amit singh Says:

    Respected sir
    Mai Amit Singh village – Jamauli,buxar Bihar se hu mera complain say se adhik sampati se hai mera gram pradhan sunaina Devi W/O Sanjay ram Jo pichle 5 salo me karodo ka property bana liya hai aur pura corruption failaya hua hai.
    Apse request hai ki is corruption ko hatane me help kare aur gov. Dwara diya gya paisa hmlogo ke Vikas pe kharch ho aur uske sampati ka jach ho aur usko iski saza mile.
    Thank you sir

    • Vinaya Singh Says:

      Amit ji, yadi aap gram pradhan ka details dengen to ek patra aapako aapake e-mail par CM ke naam jaanch karane ke liye doonga.. aapako us patra ko CM tak speed post se swayam jaakar pahunchana hoga…

      • Vinaya Singh Says:

        Rakesh ji, aapko ek patra income tax commissioner aur ek vigilance DSP ko jjanch ke liye dena hoga aur aap unase apan naam gopaneeya rakhane ka gujarish kar sakate hain..

  47. hori lal gangwar Says:

    हैल्लो सर
    मुझे एक बहुत ही भ्रस्टाचारी अधिकारी की आय से अधिक सम्पति की जांच करानी इसकी शिकायत कहा और कैसे करें |

    अधिकारी का व्योरा
    देवेन्द्र कुमार ,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
    वर्ष २००३ से २०१७ अब तक कार्यरत है जिला पीलीभीत में तैनात है | जबकि १० साल बाद मंडल से बहार होना चाहिए था
    my email id
    gangwarhori.lal@gmail.com
    9411219678

  48. Avinash kumar patel Says:

    हजारे गाव की ट्रान्सफारर्मर जल ग्यास है लेकिन ऑफिस मे जाने पर ट्रान्सफारर्मर का पैसा लगेगा ऐसा कहते है क्या ये सच है ।हमारा पता।डोमरी पडाव वाराणसी

    • Vinaya Singh Says:

      Avinash ji, transformer ke liye paisa nahin lagan chahiye kyonki isake jalane se pura kshetra prabhavit hoga. Aap apane jile executive engineer se sampark karen. Local bhrasht JE paise ka demand karata hai jo ki galat hai…

  49. Satyendra singh Says:

    Sir i m from chamoli dist.uttrakhand.rti activist hu..ab mujhe sarkari adhikariyo or khananmafiyao dwara pratadit kiya ja rha h..awaidh khanan ujagar krne ki saza mil rhi h..kya kru…

  50. amit kumar Says:

    Any one in maharajganj in this organization ask me if yes

    • Vinaya Singh Says:

      No, not yet in Mahrajganj. but you can start one. We want to educate the public to vote for them who is willing to bring the sakht jn lok-paal. You may involve by circulating our handbills on this via news paper hockers…

  51. Dinesh Dubey Says:

    Sri maan ji
    Mai aap ke sangthan ki sadasyata chahta hoon krupaya margdarshan karne ka ksht kare

    • Vinaya Singh Says:

      sir ji, pahale aapako bhrashtachar mitao sena ka handbill apane naam ke saath apane kshetra men btawana hoga jisame logon ko sakht jn lok-paal laane ke liye jagarook karane ki koshish kee gayee hai…yadi taiyar hain to ham aapke e-mail id par handbil ka copy bhej sakate hain.

  52. Farukh Khan Says:

    Sir m aapke es mishan me kam karna chahta hu my mob.no.9667745195

    • Vinaya Singh Says:

      sir ji, pahale aapako bhrashtachar mitao sena ka handbill apane naam ke saath apane kshetra men btawana hoga jisame logon ko sakht jn lok-paal laane ke liye jagarook karane ki koshish kee gayee hai…yadi taiyar hain to ham aapke e-mail id par handbil ka copy bhej sakate hain.

  53. Prabhakar Sharma Says:

    Sir Namaskar,
    Mai bhi apse judna chahta hu is sanstha k madhyam s aur samaj ki seva krna chahta hun

    • Vinaya Singh Says:

      sir ji, pahale aapako bhrashtachar mitao sena ka handbill apane naam ke saath apane kshetra men btawana hoga jisame logon ko sakht jn lok-paal laane ke liye jagarook karane ki koshish kee gayee hai…yadi taiyar hain to ham aapke e-mail id par handbil ka copy bhej sakate hain.

  54. krishna mishra Says:

    अगर कोई अन्य दबंग अवैध कब्जा कर आय से अधिक सम्पति का दुरुपयोग कर कॉंप्लेक्स बनवा रहा हो तो उसकी शिकायत कहाँ की जाय

  55. Vinaya Singh Says:

    mitra, isame sab mile huye hain aur paise walon ke khliaf jaanch men adhikatar leepa poti ho ja rahi hai..आय से अधिक सम्पति ki jaanch ke liye apane jile ke income tax officer aur vigilance ko gopaneeya jaanch ke liye application de sakte hain..

  56. DHIRENDRA SINGH Says:

    मैअमेठी का रहने वाला हूँ / मेरे गांव में एक परिवार नशे का व्यापर करता है गांजा स्मैक का उसका मुख्य कारोबार है / नशे के व्यापर से मेरा पूरा समाज नशे की लत में फंसता चला जा रहा है पूरी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है / उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर ली है / क्राइम ब्रांच बिक चूका है / मैंने इसकी शिकायत एक बार मन की बात में पत्र के जरिये प्रधान मंत्री के पास की थी / जब कुछ महीने के बाद थाने में पत्र आया की उसकी जाँच करके कार्यवाही करें तो उसकी जाँच करने के बजाय मुझे टॉर्चर किया गया / कुछ रिश्वतखोर अफसरों और नशा के व्यापारी द्वारा पिस्टल के दम पर मुझसे गलत बयान लिखवाकर पत्र वापस दिल्ली भेज दिया गया / मुझे जान से मारने की धमकी मिली / इसके खिलाफ तीन मुक़दमे भी चल रहे है / जब कोई नया ऑफिसर आता है तो यह पकड़ा जाता है लेकिन फिर छूट जाता है / इस समय पर नशे का व्यापर जोरो पर है/ क्या करूँ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी किसे दूँ और नशे का व्यापर बंद कराने के लिए इसकी सिकायत किससे करूँ / मेरे समाज को नशे की दलदल से बचाओ मेरा मार्ग दर्शन करो /

  57. DHIRENDRA SINGH Says:

    मैअमेठी का रहने वाला हूँ / मेरे गांव में एक परिवार नशे का व्यापर करता है गांजा स्मैक का उसका मुख्य कारोबार है / नशे के व्यापर से मेरा पूरा समाज नशे की लत में फंसता चला जा रहा है पूरी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है / उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर ली है / क्राइम ब्रांच बिक चूका है / मैंने इसकी शिकायत एक बार मन की बात में पत्र के जरिये प्रधान मंत्री के पास की थी / जब कुछ महीने के बाद थाने में पत्र आया की उसकी जाँच करके कार्यवाही करें तो उसकी जाँच करने के बजाय मुझे टॉर्चर किया गया / कुछ रिश्वतखोर अफसरों और नशा के व्यापारी द्वारा पिस्टल के दम पर मुझसे गलत बयान लिखवाकर पत्र वापस दिल्ली भेज दिया गया / मुझे जान से मारने की धमकी मिली / इसके खिलाफ तीन मुक़दमे भी चल रहे है / जब कोई नया ऑफिसर आता है तो यह पकड़ा जाता है लेकिन फिर छूट जाता है / इस समय पर नशे का व्यापर जोरो पर है/ क्या करूँ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी किसे दूँ और नशे का व्यापर बंद कराने के लिए इसकी सिकायत किससे करूँ / मेरे समाज को नशे की दलदल से बचाओ मेरा मार्ग दर्शन करो /मेरा मोबाइल नंबर -8127568329 , 8005354500

  58. Vinaya Singh Says:

    आय से अधिक सम्पती की जांच के लिए जिले के इनकम टैक्स कार्यालय को शिकायत देना होगा | यदि आप अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं तो इसे आप टैक्स अधिकारी को शिकायत के साथ लिख सकते हैं | जहाँ तक नशे का सवाल है तो शराब सरकार विकवाती है जिसे बंद कराना विधायिका के जरिये करना होगा जो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यदि अन्य नशे का व्यवसाय करता है तो उसे नार्कोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो, वेबसाइट http://narcoticsindia.nic.in/ को शिकायत कर सकते हैं |

    • Prabhakar Sharma Says:

      नमस्कार सर
      सर मेरे यहां के एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार करके एक वर्ष के अन्दर 18 लाख XUBकी गाडी ली है जिसकी महीने की किस्त 56000है न कोई बिजनेस न कोई सरकरी नौकरी न उतनी जमीन है BPL श्रेणी राशनकार्ड मे साल भर पहले नाम भी था सर ये आय से अधिक सम्पती का मामला है
      क्या इसमे कार्यवाही होगी या नही मै कहाॅ पत्र भेजूं
      जो गुप्त भी हो और कार्यवाही भी हो
      Plzzz rply sir

      • Vinaya Singh Says:

        घूसखोर अधिकारी पैसे खाकर जांच में लीपा-पोती कर दे रहे हैं | अतः पैसे वाले भ्रष्ट लोगों के खिलाफ हम कुछः कर नहीं पा रहे हैं और इसीलिए हम सख्त जन लोकपाल लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसका मोदी, माया, मुलायम खिलाफत कर रहे हैं | हमें एक अच्छे नेता की दरकार है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ कर सके और भ्रष्टाचारियों की सम्पति जब्त कर देश को विकाश के पथ पर ले चले |

        आय से अधिक सम्पती की जांच के लिए जिले के इनकम टैक्स कार्यालय को शिकायत देना होगा | यदि आप अपना नाम गोपनीय रखना चाहते हैं तो इसे आप टैक्स अधिकारी को शिकायत के साथ लिख सकते हैं |

  59. vishnu vaishnav Says:

    sir me bhiwara distik se hu muje line mene per mukdma krna h muje bhilwara distek me bhrtachr sena number dado ple.
    9116558921 en per sms krdo pl.

  60. kumar vikas kulal Says:

    main ek aam aadmi hun aur mujh par mere ghar pariwar ki kuch jimmedariyan hain jiske karan main khul kar shikayat nahin kar skta hun hamare samaj men kuch gatividhiyan aesi hoti hain jiska sidha samnakarna apni jaan jokhim men dalna jaisa hota hai .aap agar koi aesa patrachar ka patabata den jisse ki main shikayat karun aur mera naam bhi na aaye aur shikayat bhi bogas na karar di jaye .

    • Vinaya Singh Says:

      aap apane jile ke DM se milakar apani baat rakh sakate hain aur request kar sakate hain ki jaanch men aapaka naam gopaneeya rakha jaay. Yadi aap chaahen to Main DM ke naam ek patra likha sakta hoon jisake saath aap DM se mil sakate hain …

      • Prabhakar Sharma Says:

        नमस्कार सर
        सर मेरे यहां के एक व्यक्ति जो की( ग्राम – प्रधान) है उसने जनता का पैसा कालोनी और जमीन पट्टा के नाम पर भ्रष्टाचार करके एक वर्ष के अन्दर 18 लाख की गाडी ली है जिसकी महीने की किस्त 56000है न कोई बिजनेस न कोई सरकरी नौकरी न उतनी जमीन है BPL श्रेणी राशनकार्ड मे साल भर पहले नाम भी था सर ये आय से अधिक सम्पती का मामला है और सर उसका सपोर्ट विधायक करता है
        क्या इसमे कार्यवाही होगी या नही मै कहाॅ पत्र भेजूं
        जो गुप्त भी हो और कार्यवाही भी हो
        Plzzz rply sir

      • Vinaya Singh Says:

        जांच के लिए डीएम को पत्र लिखना होगा | यदि सबूत के साथ शिकायत करें तो जांच आपका नाम गुप्त रखकर भी हो सकता है | समस्या यह है की डीएम, तहसीलदार या SDM के माध्यम से जांच कराता है और ये अधिकारी ग्राम प्रधान से पैसे खाकर लीपा-पोती कर देते हैं | अतः पैसे वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हम कुछ कर नहीं पाते हैं और इसीलिए हम सख्त जन लोकपाल लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसका खिलाफत मोदी, माया, मुलायम कर रहे हैं | हमें एक ऐसे नेता की दरकार है जो भ्रष्टाचारियों की सम्पति जब्त कर देश का त्वरित विकाश करा सके |

  61. यशपाल यादव Says:

    सर मेरे ग्राम में प्रधान द्वारा कई रोड व शोचालयो के लिएपैसा तो निकाल लिया गया पर क़ामनही हुआ तो क्या सर हमारी ग्राम पंचायत की जांच नही हो सकती
    राज्य _ उत्तरप्रदेश
    जिला_ललितपुर
    तहसील_तालबेहट
    ग्रामपंचायत_हंसारकलां

    • Vinaya Singh Says:

      जांच के लिए डीएम को पत्र लिखना होगा | यदि सबूत के साथ शिकायत करें तो जांच आपका नाम गुप्त रखकर भी हो सकता है | समस्या यह है की डीएम, तहसीलदार या SDM के माध्यम से जांच कराता है और ये अधिकारी ग्राम प्रधान से पैसे खाकर लीपा-पोती कर देते हैं | अतः पैसे वाले भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हम कुछ कर नहीं पाते हैं और इसीलिए हम सख्त जन लोकपाल लाने की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसका खिलाफत मोदी, माया, मुलायम कर रहे हैं | हमें एक ऐसे नेता की दरकार है जो भ्रष्टाचारियों की सम्पति जब्त कर देश का त्वरित विकाश करा सके |

  62. सतीश कुमार Says:

    श्री मान जी मै सतीश कुमार निवासी ग्राम बम्हौरी पोस्ट गुदारिया वि०क्षे० धौरहरा जिला लखीमपुर खीरी उ०प्र० से हूँ मेरी ग्राम पं० बम्हौरी मे ग्राम प्रधान व पंचायत कर्मी के द्वारा विकास कार्या में जैसे शौचालय निमार्ण आवास नाली खड़न्जा व कच्चे रास्तों आदि के निमार्ण में व्यापक स्तर पर भ्रस्टाचार किया जा रहा ॥जिसकी शिकायत जिला स्तर पर की गयी परन्तु वहा से कोई कार्यवाही नहीं हो पायी कृपपा हमारा मार्गदर्शन करे तथा इस भ्रस्टाचार निवारण मे मदत करे मेरा मो० 9839569957

    • Vinaya Singh Says:

      आपके इ-मेल पर मुख्य-मंत्री के नाम एक पत्र भेजा हूँ जिसे आप अपने शिकायत पत्र के साथ उन तक स्वयं मिलकर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुँचा दें |

  63. Nikhil Yadav Says:

    सर मैंने बेनामी संपत्ति की सूचना कई बार blackmoneyinfo@incometax.gov.in दी पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी l सूचना एकदम पक्की है l एक गरीब मजदुर के नाम पर लखनऊ में 100 करोड़ की संपत्ति खरीदी गयी हैं l सर क्या बेनामी संपत्ति की सुचना देने का कोई कस्टमर केयर नंबर भी है l या आगे मैं क्या करू प्लीज सर बताईये l

    • Vinaya Singh Says:

      e-mail ke alawa, aapako jile ke income tax office me ek leeter par bhi shikayat karana chahiye kyonki e-mail par abhi adhikari dhyan nahin de rahe. Anti corruption bureau ko bhi ek copy bhej dijiye.

  64. gaurav kapoor Says:

    में गौरव कपूर मध्यप्रदेश जिला उज्जैन की तहसील खाचरौद का निवासी हु मेने भ्रष्टाचार को उजागर करने की भूल की थी
    मुझे जानकारी मिली थी की सिविल अस्पताल की सामग्री को बाले बाले बेचा जा रहा हैं जिसे बेचने के लिए वैधानिक विभागीय कार्रवाई होती हैं 24 जनवरी को लिखित शिकायत पर कोई कार्रवाई नही 7 फरवरी को आर टी आई पर मामले के संबंध में जानकारी मांगने पर शासकीय सेवक द्वारा शासकीय कार्य में बाधा ब्लैकमेलिंग जान से मारने की धौस मैं प्रकरण दर्ज 3 दिन जेल 10 फरवरी को जमानत घर वाले परेशान लेकिन उमंग दिमाग उसी केस में आर टी आई में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस प्रकरण में प्रस्तुत चालान के आधार पर पुनः 2 मई जनसुनवाई में स्वास्थ संचालक सेवाओ में गुहार 11 मई को जांच दल के समक्ष सिविल अस्पताल में लिखित मौखिक बयान दर्ज जांच उपरांत 16 अगस्त को सिविल चिकित्सक को विभाग द्वारा दोषी मानते हुए शोकाज नोटिस जारी करना उसके पश्चात अब तक कोई कार्रवाई जिम्मेदार विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे चिकित्सक पर नही की गई और मुझ पर झूठा प्रकरण खाचरौद न्यायालय में विचाराधीन हैं।

    • Vinaya Singh Says:

      आपके इ-मेल पर मुख्य-मंत्री के नाम एक पत्र भेजा हूँ जिसे आप अपने शिकायत पत्र के साथ उन तक स्वयं मिलकर या स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुँचा दें |

  65. Suraj yadav jaipur Says:

    Achchi pahl hai.

  66. Vikash Pratap Singh Says:

    सर मुझे daybarson आरआई की आय से अधिक संपत्ति की सिकायत करनी है कहा करे और कैसे

  67. priyansh grammotthan samiti Says:

    श्रीमान जी
    मेरा नाम विनय चन्द्र ग्राम चिलवनियां पोस्ट नगपुर तहसील जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर है। सर मैं उ०प्र० पुलिस में आरक्षी पद पर कार्यरत हूं। सर मैंने समाज सेवा के लिए एक एन जी ओ भी रजिस्टर करवाया है । सर मैं अपने गांव व प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता हूं ग्राम प्रधान वह ग्राम पंचायत अधिकारी की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच करवाना चाहता हूं। और आपके साथ काम करना भी चाहता हूं कृपया मुझे तरीका बताये मेरा मोबाइल 9838150151

    • Vinaya Singh Says:

      आपके इस कार्य से मैं बहुत ही प्रभावित हूँ और आपका मैं हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ | आप समाज के लिए एक अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं और मैं आपका सम्मान व्यक्त करता हूँ | इसके लिए आपको जिले के इनकम टैक्स कार्यालय और साथ ही एंटी करप्शन बेउरौ और विजिलेंस को शिकायत देना होगा | हम आपके इ-मेल पर एक शिकायती पत्र दे सकता हूँ जिसे आप आपने शिकायत के साथ संलग्न कर इनकम टैक्स कार्यालय और साथ ही एंटी करप्शन बेउरौ और विजिलेंस को भेज सकते हैं |

  68. Dinakar jha Says:

    सर् मैं दिनाकर झा ग्राम पोस्ट बेला थाना बाबूबरही जिला मधुबनी बिहार का निबासी हूँ मेरा भाई दिवाकर झा पैसा के बल पर मेरे चाचा से मेरा घर सारा जमीन ५० लाख नगद देकर केवाला करवा लिया है जो आय कर अधिनियम के खिलाफ है मैं जांच के लिए आय कर अधिकारी मधुबनी को लिखित शिकायत दर्ज किया हूँ लेकिन उसका अभी तक कोई कार्रवाई नही हुआ है। मुझे गांव से भगाने पेर उतारू है मैं बेसहारा हूँ मुझे मदद चाहिए मैं न्याय के लिए भटक रहा हूं

    Phone number – 7488793855

  69. Nirbhay shankar dubey Says:

    भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सबसे पहले व्यवस्था परिवर्तन जरूरी है।
    इस लडाई में हम आपके साथ हैंं और मदद की आशा करते हैं।

  70. Santosh Tiwari Says:

    विषय:- सुराना कंस्ट्रक्शन द्वारा किसी भी तरह का सबूत पेश न करने पर भी हमारा रेंट न देकर हम लोगो का समय स्मिता गायकवाड द्वारा खीचा जा रहा है|
    माननीय महोदय,
    हम सभी रहिवाशी शिवाजी नगर को. आप. सोसायटी चेम्बूर सी. टी. एस. ३८५ |हम २८ लोगो को आज फेब्रुवारी २०१७(जिसका जैसा तारीख है) रेंट बिल्डर सुराना कंस्ट्रक्शन द्वारा रोका गया है जिसका हमने कम्प्लेन झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण मे किया है| पर सुराना कंस्ट्रक्शन द्वारा हम लोगो पर काफी तरह के आरोप लगाये गए, पर एक भी आरोप सिद्ध नहीं कर पाए और न सबूत दे पाए|
    अब एक नया प्रकरण सामने आया है कि सुराना कंस्ट्रक्शन द्वारा आपको २०१७ का रेट दिया जा चूका है जब हमने इसकी रेसिविंग और रिसिप्ट हमारे द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ आर.टी.आई. से माँगा तो उसकी प्रति हमें नहीं मिली | जिस पर हम लोगो ने स्मिता गायकवाड मैडम से पूछा कि हम लोगो को अग्रिम रेंट सुराना कंस्ट्रक्शन द्वारा दिया गया है ऐसा कोई भी पेपर आर.टी.आई. मे नहीं मिला तो किस बात की सुनवाई चालू है| पहले भी दो बार रेंट के मामले मे २ बार स्टॉप वर्क सुराना कंस्ट्रक्शन के इसी प्रोजेक्ट पर लगाया जा चूका ही और यह तीसरी बार स्टॉप वर्क रेंट से सम्बंधित लगा है| जब कि हमने जो भी आरोप हम लोगो पर लगे है उसका जवाब लिखित एवं पुरावे(रिसिप्ट) के साथ पेश किये है| हम लोगो को आपत्ति यह है कि जब सुराना कंस्ट्रक्शन द्वारा किसी प्रकार का पुरावा नहीं पेश किया गया फिर भी हमारा समय निर्थक व्यतीत किया जा रहा है| इसमें स्मिता गायकवाड मैडम का क्या हित छिपा है हमें नहीं मालूम, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कम्प्लेन कर्ता हम लोग नहीं बिल्डर है| अब हमारा दूसरे साल का भी रेंट आ गया है| जिसकी ३ बार कम्प्लेन हम लोगो ने सी.इ.ओ. साहब से मिलकर लिखित मे की है( सी.इ.ओ.)| अतः हम लोगो को हमारे रेंट जल्द से जल्द एक्सिस बैंक मे अकाउंट खोलकर इंटरेस्ट व पेनाल्टी के साथ यैस अग्रीमेंट के आधार पर दिए जाये| क्योकि लोग मनिलेद्रो से ब्याज पर पैसे लेकर रेंट भर रहे है
    हमारे जिन १८८ मे से १२४ उनमे से हमारे ५ लोगो को भी घरो का वाटप किया गया है उन पर घरो को लेने का दवाब बनाया जा रहा है जब कि बिल्डिंग मे बिना पानी कि सुविधा, ना प्रॉपर लाइट कि सुविधा, बेसमेंट में पानी भरा है लोगो को वही पानी नहाने के लिए सप्लाई करना, फायर ब्रिगेड की एन.ओ.सी. नहीं है, उपर बिल्डिंग का काम चालू है, वर्कर काम कर रहे है, और निचे लोग बालू और सीमेंट के बीच (डस्ट के बीच) कैसे रहेंगे, फिर भी एस.आर.ए. की स्मिता गायकवाड जी लोगो को कहती कि बिल्डिंग को ओ. सी. मिल चुका है यदि आप अपने घर नहीं लेते है तो आप लोगो को रेंट नहीं मिलेगा, जब हमने पूछा मैडमजी पानी (water) तो लोग निचे से भर रहे है तो मैडम बोली ये हमारा काम नहीं है आप लोग मुन्सिपल डिपार्टमेंट मैन कम्प्लेन करे, तो ओ. सी. कब मिलता है जब बिल्डिंग का काम पूरा हो जाता है, यहाँ तो बिल्डिंग ही अधर मे है | झोपडपट्टी पुनर्वसन का अर्थ क्या होता है कि लोगो को स्वच्छ पानी कि अच्छी सुविधा, रहने के लिए अच्छा परिवेश, गंदगी रहित आवागमन, जब कि यहाँ पर तो पानी ही देने से इंकार हो रहा है, लिफ्ट चलती नहीं, कितने केबिन लाइट के डाले गए है पता नहीं, बेसमेंट मे वर्षो से पानी भरा है वही पानी ऊपर चढ़ाया जा रहा है और जो पानी बेसमेंट मे वर्षो से भरा पड़ा है, बिल्डिंग का पिल्लर समुन्दर के पिल्लर कि तरह वाटर रेजिस्टेंस बनाया गया है क्या, कि जिसमे जंग नहीं लगेगा अगर इसी तरह चलता रहा तो पूरी बिल्डिंग हादसे का शिकार कभी भी हो सकती है और जब कि इसी बिल्डिंग के बेसमेंट मे पानी मे डूबकर एक बच्चे कि मौत हो चुकी है जिसका आज तक उस परिवार को न्याय नहीं मिला है और फिर बिल्डर लोगो को ऐसे खतरे बीच में रहने के लिए कैसे मजबूर कर सकते है और लोग विवशतावश बिल्डिंग में काम चालू रहते हुए भी रहने के लिए मजबूर है| क्या इसकी जिम्मेदारी किसकी है ? प्रशाशन भी कुछ सुन नहीं रहा है|
    कृपया ध्यान दे .९७०२९५२४५५,, ८८७९८२४८४४

  71. Vinaya Singh Says:

    aapako email:tiwari.santosh02@gmail.com par ek patra diya hoon jise lekar CM se milen..

  72. Acharayapanditsundarlalsaudiyal s Says:

    A5RTI.19/02/2018, Raj Rif center
    बिषय- अभद्रता से भूतपूर्व केन्द्रीय कर्मिक व हिन्न्दूधर्मगुरु की सेवा निबृति पर न्याय !
    मामला सूरतगढ बृगेड बृगेडियर केशवानंद की कमाण्ड का 1991 ई० का है !
    भवदीय-
    आचार्यपंडितसुन्दरलालसौडियाल शास्त्री
    कन्डारस्यूं बासर टिहरी गढ़वाल
    +919410944657,
    Jc-155581x

  73. Acharayapanditsundarlalsaudiyal Shastri Says:

    जिसे बाध्यकर सेवानिबृति लिखवा दी गयी एवं परिलाभ बीमा ग्रेच्युटी लेनदेन कर्मिक तक नहीं मिला वह पाँच बर्षो से अधिक व पन्द्रह बर्षो से कम अहर्निश सेवा पर रहा हो !
    के सन्दर्भ मे अवगत करायें
    आचार्यपँडितसुन्दरलालसौडियाल़ास्त्री
    ७८.नईं मोहनपुरी मेरठशहर०३
    उत्तरप्रदेश
    +919410270265,
    Jc-155581x

  74. Acharayapanditsundarlalsaudiyal Shastri Says:

    केन्द्रीय कर्मिक
    जो पाँच बर्षों से अधिक व पन्द्रह बर्षो से कम अहर्निश सेवा कर अभद्रता से सेवा निबृति लिखवायी गयी पर लेनदेन ग्रेच्युटी बीमा आदि प्राति किस माध्यम से कब साक्ष्य सहित बतायें !
    आचार्यपँडितसुन्दरलालसौडियालशास्त्री
    ७८,नईं मोहनपुरी मेरठशहर-३, उत्तरप्रदेश
    +919410270265,
    J
    C
    1
    5
    5
    5
    8
    1
    X
    R
    T
    R
    A
    J
    R
    I
    F

  75. Vinay Shukla Says:

    यदि ग्राम का कोटेदार राशन अच्छे से वितरित ना करें वजन कम तबले और उस गांव के लोगों को दूसरे गांव में बुलाकर राशन वितरित करें और वह जनता को लूट कर अपने को धनवान बनाने में लगा हो तो उस पर हम किस प्रकार शिकायत कर सकते हैं और आप सब इस कार्य को करने में मेरी क्या मदद कर सकते हैं

    हमने उसकी शिकायत की पर वह पैसों के बल पर सफलता चला जा रहा है

    mob 9616338662

    Email _ shuklavinay1697@gmail.com

    aap hame Email par massage kar sakte hai

    • Vinaya Singh Says:

      aisa hamesha hi hota hai..yadi aap kahen to main DM ko ek patra aapake e-mail par de sakata hoon jise print kar DM se milana hoga..yadi koi kaarvai nahin huye to nyayalay men case file kar sakate hain aur sena filing fee Rs 1000/- degi aur har taareekh par kuchh aur madada milegi..

  76. roshni thakre Says:

    sar please help me .9074371229

    • Vinaya Singh Says:

      आप किसी भी समस्या के समाधान के लिए मेरे इ-मेल: dr.vinaya.phd@hotmail.com पर संपर्क कर सकते हैं | मैं आपकी सहायता करने के लिए पूरी कोश्शि करूंगा |

  77. प्रेम नारायण सिंह पाल Says:

    आदरणीय सर
    प्रणाम
    मै एक समाज सेवी हूं समाज मे व्याप्त तमाम कुरीतियों से लड़ रहा हूं. भ्रष्टाचार, नशामुक्ति और दहेज प्रथा पर ज्यादा फोकस करते है. बिन्दु और भी है पर कई जगह बिल्कुल अकेला पड़ जाता हूं. लोग केवल अपनी जरुरत के लिये जुडते है समाज से किसी को मतलब नही है. हम आपके साथ मिलकर मुहिम मे काम करना चाहते है.

    प्रेम नारायण सिंह पाल
    9455344434

    • Vinaya Singh Says:

      आप किसी भी समस्या के समाधान के लिए मेरे इ-मेल: dr.vinaya.phd@hotmail.com पर संपर्क कर सकते हैं | मैं आपकी सहायता करने के लिए पूरी कोश्शि करूंगा |

  78. Lok Nath Trivedi Says:

    श्री मान जी मै आपकी सेना से जुड़कर कार्य करना चाहता हूँ
    8052585234, Bahraich (UP)

  79. Jitendra sahni Says:

    हम आपके सभी बातों से सहमत है और सपसे जुड़ना चाहते है

  80. Vinod Chandra pant Says:

    Bilkul sahi baat hai choti choti smsya swam hal kari chahiye Dr. Vinay ji kya kya karenge.

  81. Vinod Chandra pant Says:

    I already send a mail this morning actually i have one main problems this time only haven’t good communication equipment.
    My phone is not doing work i use my children’s phone . They need its only for studies.
    I make some young people’s team in my area where i live.

  82. Vinaya Singh Says:

    you may please form a vikas manch and register..

  83. Anshuman deo pandey Says:

    बहुत सुन्दर सोच और अतिआवश्यक कार्य ।
    हम भी आपके साथ आपकी इस सोच को आगे बढाने मे सहयोग की अपेक्षा करते है।
    हम भी सदस्य बनना चाहते है इस मुहिम मे ।
    आपकी नियम और शर्तें क्या है।
    आपकी कार्यवाही का क्या तरीका है ।
    बताने वाले की गोपनीयता बनी रहती है या नही।

  84. Vinod Pant Says:

    हमने कुछ लोगों को जोड़ा है ।

  85. Acharayapanditsundarlalsaudiyal shastri Says:

    ग्रेच्युटी प्राप्त हुआ नहीं
    तब पत्र बापस कर परेशान करते नियोक्ता को कैसे कर्मिक समझायेगा
    Acharayapanditsundarlalsaudiyal Shastri +919410270265

  86. Acharayapanditsundarlalsaudiyal Shastri Says:

    क्या भारतीय सैनिकों को ग्रेच्युटी उपलब्ध कराई जाती का माध्यम बैंक साक्ष्य समय से कर्मचारियों के हित मे होती है ! बताइये !
    स्वैच्छिक सेवानिबृति नियोक्ता कर्मचारी का क़रार है ! तो बाध्यात्मिक सेवानिबृति क्या है !
    केन्द्रीयकर्मिक पाँच साल से अधिक व पन्द्रह साल से कम गेच्युटी नही प्राप्ति हुयी का अधिकारी है !
    जेसी 155581xRAJRIF

  87. Santosh kumar pandey Says:

    Lekin hum kahi shikayat kare to humare pas identity card honi chahiye wo kya rahega

  88. Shivani swaraj Says:

    Good morning sir,
    Sir, mujhe bahut taklif hoti h jab sunne ko milta h ki jo student din -raat mehnat kark padhta h, uska result nhi hua or jo kv nhi padha bt paise wale h uska result ho gya…
    Av jaise ki kuchh hi din pahle SSC ghotale and FCI MP question paper leak hua, ye sab to hota hi h + setting v hota h..
    I mean setting me upper post wale se becholiya sab milk roll no. Setting karta h..
    Isme scholar ka roll no. Bitch me kark and student ka roll no. Aage –pichhe kark exam karwata h or ek scholar do candidate ko handle karta h..
    Av jo railway ka exam hone wala h isme v setting hoga hi, conform h..
    Setting karne wale aadmi officer+becholiya se related kuchh evidence h mere pass or address v h..
    Isiliye m aapse request karti hu ki aap meri bato pe jarur dhyaan dijiyega.. Or mujhe aasha h ki meri jajbato ko samajh k jitna jaldi ho sake reply jarur dijiyega..
    Or sorry! M apna no. Nhi de sakti hu bt agar aap apna no. Dete h to m aapse contact jarur karungi..
    Thanks!

  89. Shivani swaraj Says:

    Pls sir jarur dhyaan dijiyega

  90. Shivani swaraj Says:

    Ye sab becholiya or officer milk sare exam me lagbhag 6-8 crore rupye ka karobar karta..
    Isi trah in logo. K pass kaladhan v bahut h..
    Apne relatated person k account pe paisa rakhta h..
    M v in sansathaon se jurna chahti hu..
    Thanks!

  91. Alok pandey Says:

    Kuch khash tarika hai mo .no msg kare
    Alokpandey20589@gimal .com

  92. प्रवीर कुमार Says:

    मुझे सदयस्ता ग्रहण करनी हैं

  93. vikassingh Says:

    SHIVNATH SINGH CHAUHAN mo 8737002693
    .hme bhe sewa ka aavasher dijiye
    dhanyavad

  94. परविन्दर सिंह सलूजा Says:

    हम विगत 4 वर्षों से भृष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हॆ । जिला अभिभाषक संघ,धार द्वारा गठित भृष्टाचार निवारण समिति के सचिव भी हे। पर पूरा प्रदेश ही भृष्टाचार से लिप्त हॆ व इस बारे में हमने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को सूचनाएं दी होकर संबंधित बड़े घोटालो की जानकारी मांगी,जिसे बहुत समय हो चुका,नहीं दी गयी हॆ । हम इन्दॊर-धार में वकालात
    करते होकर भृष्टाचार के नाम से ही हमे घोर नफरत हे ।हां,इस हेतु ईमानदार IPS,IAS अधिकारियों द्वारा लक्षित स्थलो पर छापामाी की सूचना पूर्व में देकर हमे साथ लिया जाता था । कयी आश्चर्यजनक राज खुले हॆ अस्पतालो,स्कूलो ऒर अन्य विभागो के । कृपया हमे योग्य आदेश देवे । धन्यवाद ।

    • Vinaya Singh Says:

      आपक कार्य सराहनीय है | यदि किसी मदद की जरूरत हो तो आप मेरे इ-मेल dr.vinaya.phd@hotmail.com से समपर्क करें | अधिकतर अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं और पैसे खाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच में लीपा पोती कर देते हैं | कोर्ट से जांच का पुनः आदेश आने के बाद भी ऐसे ही अधिकारी फिर आते हैं और पैसे खाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच में लीपा पोती कर देते हैं | सीबीआई से जांच में ही कुछ सफलता मिलती है क्योंकि सीबीआई पर इन भ्र्ष्टाचारियों का उतना पकड़ नहीं होता | अतः भ्रष्टाचार के लिए नीचले स्तर पर भी सीबीआई से जांच के प्रावधान के साथ सीबीआई कोर्ट हो तभी भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाकर उनमें डर पैदा किया जा सकता है और इसके लिए लोक-पाल की न्युक्ति के लिए अन्ना जी के साथ हम मोदी के खिलाफ लड़ रह रहे हैं | मोदी ने चार सालों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी लोकपाल नियुक्त नहीं किया है |

  95. pradip Mandal Says:

    Dear sir mai v vrasta char mitao ki member me bhag lena chahta hu or member banna chahta hu to iskeliye kiya karna padega please mujhe bataeye…
    Mob no 8809609562

  96. Rajkumar Singh Says:

    सर जी,
    मेरी ग्राम पंचायत में अबेध कब्जे है उनके लिए मेने अधिकारियों को सूचना दी आदेश हुआ ओर लेखपाल ने भू माफिया से मिलकर व एस डी एम ने कोई कार्य वाही नहीं करना चाहते हैं तो आप मुझे मार्ग दर्शन कराए
    आपकी महान कृपा होगी
    MO. 9452116720
    6394249278

  97. Sanjeev tripathi Says:

    Sir, mai pratapgarh ka niwasi hoon, mere family ke upar jaan se marne ke liye firing ki police me fir kiya gaya, police ne paisa lekar counter false case kar diya hai, aur ab farji case ko khatam karne ke liye s.i. Rs. 20000 rishwat ki maang kar rahe hai, samajh me nahi aa raha hai kya karoon?

  98. अमित कुमार गौतम Says:

    सर 200 मजदूर से 18 घंटा काम करवाता है और मजदूरी भी कम देता है मजदूर का कमीशन लेकर ठिकेदार आय से अधिक समपति बनाया और बना रहा है जो मजदूर को आराम नही मिलता ।।सर इसकी जाचँ करवाया जाऐ ।। गरीब मजदूर को भलाई हो।।

  99. Bhupendra kumar Says:

    Sir 4 saal ki naukari 30000 Betan per sampati akoot Dostpur n p ke E O Sewaram rajbher Akberpur u p me jameen gher me 1000000 ka kharch itna paisa kaha se aaya

  100. Radhe maddheshiya Says:

    Sri man ji ham bhrastachar ke khIlaf hai ham aap ke satha kam karna chahte hai

  101. Radhe maddheshiya Says:

    Sar hamare ghar ke samane ak makan hai aor dono makan ke bich me rod hai 12fit samne wala 4.5fit choda hai ham 6 fit chode hai wah kahta hai tom kucha nahi chode ho ham 8dit chode hai aor wah mukadma kar diya hai wah jei ko ghus dekar farji naksha banwaya hai aor inke makan me satesn ka chori ka saman hai chori kar makan bawaya hai aor deoria ka kort bhai nikamma hai 6 mahine ka mukadma 5 sal hogaya koi sunwai nahin hai yaha ka lekhpal bhi chor hai koi kam nahi karta sara sitmachoro se bhata hai deoria jile me karpsn jada hai kiya karke yahan par koi bharstachar ke khilaf koi kadm uthayen apse nmar niwedan hai.

  102. Kumar jyoti Says:

    एक मुखिया है इन सालों में इतना विकास की प्रगति की राह पर चला कि वह गरीब से अमीर हो गया है पंचायत में नल जल का काम चल चल रहा था उसने ठेकेदारों से 167000 रुपया हर वार्ड में एकक बोरिंग का निर्माणाधीन करना था 1 वार्ड में एक बोरिंग पर 167000 रुपया वसूला 14 वार्ड भेड़हरिया सियारामपुर पंचायत में और काम तो नहीं दिखा पर हमारे राकेश कुमार दास मुखिया प्रगति कर रहे हैं मनरेगा की तरफ से करवाया जा रहे काम 50 मजदूर को 80 मजदूर का हाजिरी लगाया जा रहा है और लोगों से बैंक खाता मांग कर उसमें पैसा भेजता है और आधा पैसा वापस मांगता है पंचायत में लूट- खसोट कर राकेश कुमार मुखिया 3 साल में , एक ट्रैक्टर झोपड़ी से बिल्डिंग मकान ठोक दिया और पालीगंज में भी जमीन लिया कुछ गांव में भी जमीन लिए ना मुखिया के कोई हिसाब लेता है और ना मुखिया की कोई नोक झोंक करता है बेहिसाब का मालिक बनना देश का सबसे बड़ा पंचायती लूटमार धंधा बन गया है। अधिकारियों का भी मिलीभगत रहता है।र

  103. Asim Khan Says:

    आप का काम सराहनीय है । मैं जिला कासगंज ऊ प्र का निवासी हूं और आपसे जुड़ कर सेवा करना चाहता हूं कृपया मार्गदर्शन करे

  104. Pankaj patel Says:

    Sir mera Nam Pankaj Patel hai village .madaiya .post .ragghupur district.varansi hai sir mere gain ke Rajesh Sharma s/o Shanta Sharma .shivmohan s/o ram dular in dino ki jach Kiya jach Kiya jaye in dino ke pass Maharastra .mirja pur .Varanasi me kai jagah Jamin aur makan.factri aur bahut kuch hai ye dono ke pass kuchh nahi tha kripaya jach kare sir

  105. Pankaj patel Says:

    Sir Mai bhrasta char Sena me Kam karna chahta hu Mai SSC pass hu Mai cargo inter national airport maharastra me vigilance me Kam Kiya hu mujhe mujhe bhrasta har Sena me Kam karne ka ek Mika de mera mobile no.8423353128 hai

  106. Pankaj patel Says:

    Sir mujhe Patra nahi Mila kripa karke first bheje

  107. Nitin Kumar Dhuriya Says:

    Aap logon ne mughe bahut hi achi jankari di hai basharte is par karyawhi ho too yadi karwahi hoti hai too main aap logon ka sath hamesha dunga

    • Vinaya Singh Says:

      yadi adhikari jaanch men leepa poti karate hain to ham court aur CBI ke madhyam se jaanch karane ke liye madad karate hain…

      • Ashok Kumar. Says:

        Plz sar meri madad bhi karo plz mene total adhikari dekh liye sab lipa poti karke or gram Pradhan se paise lekar meri sikayat ko gol mol kar dete hai distict moradabad

  108. Avinash Kumar Says:

    Chor party hai jo Sunil Paswan s/o- Yadu Paswan apna I card adhyaksh ka dikha kar Janta Ko noukri ke name pe lut Raha hai.

  109. Nitin Kumar Dhuriya Says:

    Dear sir,
    Meri riqest hai ki jo maine shikayat ki hai useme gopniyta rakhen
    Thank you

    • Vinaya Singh Says:

      maine jo patra aapke email par bheja hai usame aapaka naam nahin hai … lekin aapko bina apane naam ke shakiay usake saath lagakar ACB office ko bhejana hoga…

  110. Aman sharma Says:

    hamare yanha gram jairamnagar m sarpanch wa gano k kuch bisunes men milkar jamino ko pharji tarike s becrahe Hai kripya yanha ki jach kijaye aur kanunan karwai kare

  111. Nitesh Sarthi Says:

    सर जहानाबाद, बिहार का एक राजस्व कर्मचारी है जिसने अवैध रूप से घूस लेकर करोड़ों रूपये की संपत्ति अर्जित की है। इसकी शिकायत कहाँ करनी होगी। ताकि ऐसे भ्रष्ट लोगों पर लगाम लग सके।

  112. Nitesh Sarthi Says:

    श्रीमान उपरोक्त विषय के संबंध मे कहना है कि पुरुषोत्तम शर्मा पिता- स्वर्गीय बृजनंदन शर्मा, ग्राम- हाजीपुर, थाना- काको, जिला- जहानाबाद, राज्य- बिहार के स्थाई निवासी हैं। एवं पेशे से राजस्व कर्मचारी हैं। इनका मासिक वेतन लगभग 35000 से 40000 रुपये प्रति माह होगा। इनके द्वारा इनके पुरी कार्यावधी के दौरान अर्जित संपत्ति से कई गुणा अधिक की संपत्ति इन्होंने खरीदी है जो इनके और इनके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर है। इन्होंने जहानाबाद के प्राइम लोकेशन पर 2 से 3 कट्ठे का प्लाट खरीद कर उस पर भव्य मार्केट का निर्माण करवाया है जो इनके सैलेरी की आय से संभव नहीं है। जहानाबाद की इनकी प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य करोड़ों रूपये है। गांव पर भी इन्होंने काफी एकड़ जमीन खरीदी है। यह सारी संपत्ति इन्होंने राजस्व कर्मचारी के पद पर रह्ते हुए अवैध रूप से अर्जित की है। ये प्रत्येक कार्य का एक दाम निर्धारित किए हैं। और बिना घूस के एक भी काम नहीं करते हैं। ये सारी संपत्ति इन्होंने गरीबों का खून चूस कर अर्जित किया है। आम जनमानस इनसे काफी त्रस्त है।
    अतः श्री मान से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्ति के आय से अधिक संपत्ति की गहनता से जांच की जाये। एवं कठोर से कठोर दंड दिया जाए। ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त न हो। साथ ही साथ आपसे निवेदन है कि मेरी पहचान की गोपनीयता भी बरकरार रखने का कष्ट करेंगे।
    आपका विश्वासी
    नितेश सारथी
    पाली, नौबतपुर, पटना

  113. Pankaj patel Says:

    Sir mere gaun ke Rajesh Sharma s/o Shanta sharma.aur Shivmohan Pradhan s/ramdular niwasi madaiya.post ragghupur . tahasil rajatalaw .jila . Varanasi ke rahne wale hai sir Shivmohan 10 tak padhai Kiya hai aur Rajesh 12 tak dono ke paas gadi Bangla kai karodo ki Sampatti hai Janeen bhadohi.varansi.mirjapur .bambey aur bahut sampatti hai in dono ki jach Karen in dono ke pass aye se Adhik sampatti hai narega .paisa.awas ka paisa .pensan ka paisa aur najayej dhang paisa bahut kamate hai 10 saal pahle kuch nahi tha sir mera name gopniy rakhe thanks

  114. Pawan Says:

    Sar me sdm sahab ke kilaf siksyat karna chahta hu or bhirastachar mitane me aapke sath hu

  115. Pankaj patel Says:

    Sir mera name Pankaj Patel hai .village madaiya. post.ragghupur .district.varansi.ka rahne Wala hu sir mere gaun ke grampradhan shivmohan.rajesh Sharma in dono ke pass 15 saal pahle kuch nahi tha Lekin aaj in dono ke pass karodo ki Sampatti hai Sharma 12 class padhai Kiya hai aur Shivmohan 10class padhai Kiya hai sir 10pass karke Sarvodaya inter college ka mainejer bhi ban Gaya aur 15 saal se Pradhan bhi nai aaj iski pakad tahasil se lekar Kai neta bhi hai aur rajswa vibhag ke ke kuchh Adhikari Ko bhi milaya hai kisi Ko Kahi bhi fasadeta hai licence banduk bhi nai jisse sab darte hai Maine Kai bar shikayat Kiya kuchh nahi hua sabko kharid leta hai sir ye pure gaun me dahsak banaya hai sir Maine pahle bhi shikayat Kiya tha Lekin mujhe aapka koi mail nahi Mila kripaya karke firse bheje taki iski jach hojay

  116. Rashid Ahmad Chaudhary Says:

    सर बहुत दिनों से ऐसी संस्था की तलाश थी आज दर्द से इतना करा रहा हूं कि आपका पता मिल ही गया पूरी स्टोरी पढ़कर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं मैं आप की सेना के लिए काम करना चाहता हूं मैं भ्रष्टाचार से बरसों से लड़ रहा हूं पर तन्हा हूं मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा हो चुका है मेरे से लेकर हरासमेंट और न जाने क्या क्या लिखूं साथ म

  117. Vipin Kumar Shivhare Says:

    आपका कार्य बहुत सराहनीय है, मैं भी देश में यही सब कुछ चाहता हूँ, मैं आपके साथ हूं
    जय हिंद.

  118. Satyam mishra Says:

    Mai budaun ke village Rafiyabad se hu.
    Contact me.
    9690401700

  119. Kapil Dev Says:

    Sir mera naam Kapil Dev h or me himachal Pradesh se hu sir ek vyakti hariyana ka logo se army me lgvaane ki rishvat leta h or mujhe bhi sir usne apne jaal me fasaya tha sir vo isi tarike se logo se crore rupay rishvat le chuka h or logo ko khta h Meri karnal ke sath setting h me aapko army me lgva dunga or sir apni car me bhi Army likhvaya h sir mene central vigilance officer ko mail bhi ki or phone bhi kiya but koi reply nhi aaya sir baaki detail sir me aapko phone pr btaunga plz help me sir mera number 8219590783 h sir Ji

  120. हंसु Says:

    सर में आपके अभियासन से जुड़ना चाहता हूँ
    मुझहे बताय में कैसे जुड़ सकता हूँ

  121. Mohammad Anwar Says:

    Block development officer yadi vikash karya na kre to kya kiya ja sakta uske against.

  122. एडवोकेट शिव प्रसाद चौरसिया Says:

    सर मैं एडवोकेट शिव प्रसाद चौरसिया आप से एक राय लेना चाहते हैं कि क्या कोटेदार के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की रिकवरी या जांच हो सकती है। कृपया मुझे मेरी मो.नं.8953030307 पे अवगत कराने का कष्ट करें।

  123. अमन सिंह Says:

    Sir , मैं सेना में नौकरी करता हु, मैं ग्राम – उमरपुर बेरा, पोस्ट-बेरागढ़ीवा, थाना-हुसेनगंज, जिला- फतेहपुर,उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हु । किसी कारणवश छुट्टी नही जा सकता हु। मेरे पड़ोसी -गोवर्धन पुत्र बाबूलाल ने मेरे माँ और पिता जी को बहुत परेशान करता है,और अपने जानवर को हमारे निकलेवाले खरंजे पर बांधता है । मना करने पर झगड़ा करने पर उतर जाता है कभी कभी तो रास्ते मे पानी डालकर कीचड़ करने की कोशिश करता है जिससे मेरे बूढ़े माँ,और पिता जी फिसल जाए और उनको शारीरिक हानि पहुंचे।अतः श्रीमान जी से अनुरोध हैकी मामले को संज्ञान में और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो ।जिससे कि वो दोबारा कोई गलत कार्य न करे।

  124. Sandeep Tripathi Says:

    Sir m gorakhpur se isake liye kam karana chahata hu

  125. Fasihuddin Says:

    एंटी करप्शन बयूरो को शिकायत किस पाते पर कर सकते हैं
    9415744376

  126. Kailash CHAND Bairwa Says:

    Sir,ji government property damage krne vale ke virud legal karvai krvane babat kha Sikayat kre, Sarpanch, vdo, village ne
    Aprad krne Vale se milkar karvai n ki OR brastachar ko badava Diya
    h
    All documents Mai nirkachan krne par paya h
    Aprad
    Fir bi koi karvai n ki
    Road todkar uda le gayi but gram panchayat ki milibagat h

  127. Parsan Kumar Rathore Says:

    आपका उद्देश्य सकरात्मक है अतः आप के संस्था से जुड़कर काम करना गर्व की बात है।

  128. Pradeep Jha Says:

    डॉक्टर विनय जी प्रणाम,
    सर में ज़िला मधुबनी , बिहार का निवासी हूँ आपका ये सेवा सिर्फ UP में चलता है या सभी राज्यों के लिए।
    अगर है तो आपसे जुड़ना चाहता हूँ तो आप मुझे ये बताएं कि मुझे भृष्टाचार मिटाओ सेना में से जुड़ने के लिए क्या करना होगा

    धन्यवाद!

  129. Yashvant Singh rajpoot Says:

    मेरे पास भारी मात्रा मे काले धन को रखने के नाम है साथ ही सरकार के साथ धोखा धाडी कर टैक्स चोरी करने वालो के नाम है

  130. Yashvant Singh rajpoot Says:

    आय से अधिक संपत्ति रखने बालो के नाम टैक्स चोरी करने वालो के नाम है मेरे पास मे दमोह जिला मध्यप्रदेश से

  131. Bhagat singh Says:

    सर मेरे पिताजी फौज से रिटायर करनल है पहले तो वह अपनी सेवा में रहे तो उनके हिस्से की जमीन मकान वगैरह मेरे चाचा और उनके भतीजे इस्तेमाल करते रहे लेकिन रिटायर होकर आने के बाद जब अपना मकान घर घेर खेत मांगे तो देने से इंकार कर दिया व लोनी गाजियाबाद के एक प्लॉट की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी भू माफियाओं के साथ मिलकर बना कर उस पर भी कब्जा कर लिया इनके खिलाफ कई मुकदमे करने के बावजूद भी वह किसी भी प्रॉपर्टी पर से अपना कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं और भू माफियाओं के साथ मिलकर हमारी किसी भी कार्यवाही को पूरा नहीं होने देते हैं अतः आपसे निवेदन है कि आप हमें कोई रास्ता दिखाएं और हमारी संपत्ति कैसे मिल सकती है इसके बारे में जानकारी दें क्योंकि ना तो पुलिस ही सुनती है ना डीएम एसडीएम ना कमिश्नर और ना ही कोर्ट के अंदर पैरवी सही ढंग से होने देते हैं क्योंकि इनका जाल बहुत बड़े पैमाने पर फैला हुआ है और इन्होंने सबसे अपनी सांठगांठ कर रखी है

    • Vinaya Singh Says:

      is bhrashtachar ke yug men nyayalay hi ek sahara hai aur agar vahan se bhi nyay nahin mil raha hai to is case madad karana bahoot hi mushkuil hai. Yadi CM se bhi kaha jaay to ye bhrasht adhikariyon ko paise khilakar leepa-poti kara denge. Ab haal to yah hai ki CBI ka top ka adhikari bhi ghus lekar jaanch men leepa-poti kar de raha hai…

  132. इजहरुद्दीन Says:

    सर मै दिव्यांग हूँ मगर मै भ्रस्टाचार्य के खिलाफ मै एक एक बिन्दु का पता लगा कर बताऊँगा अगर मुझे भी आदेस दिया जाए मेरा मुबाईल नंबर 9451733371 है

  133. Vipin Kumar Says:

    भाई जी मैं एक ग्राम सचिव की शिकायत करना चाहता हूं जिसने करोड़ो की सम्पत्ति बना ली है जनता का पैसा खाकर….मेरा मार्गदर्शन करें

    • Vinaya Singh Says:

      isake liye jile ke anti corruption bureau men shikayat deni hogi. yadi anti corruption bureau ka kopi karyalay nahin hai to jile ka SP anti corruption ka kaam dekhata hai aur use shikayat deni padegi.

  134. Vipin Kumar Says:

    भाई जी मैं आपके संगठन से जुड़कर भ्रष्टाचार से लड़ना चाहता हूं…. मैं चाहता हूं कि हमारे देश से भ्रष्टाचार मिट जाये….क्योंकि यह देश विकसित नही होने दे रहा है……विपिन…शाहाबाद जिला हरदोई उत्तर प्रदेश…….9935197455

  135. नासीर गनी Says:

    दिपावली के शुभ आवसर पर सभी बडे बुजुर्गों बड़े भाईयों दोस्तों को बहुत बहुत बधाइयाँ

  136. मुहम्मद मुस्तकीम Says:

    मैं एण्टी क्रपशन की सदस्यता ग्रहण करना चाहता हूँ।

  137. Mithilesh Kumar Says:

    सर मैं आप के इस संस्था से जुड़ना चाहता हूं। और हमारे नगर में लगभग लगभग सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। कृपया मुझे अपने संस्था में जोडे़ व मुझे भी गरीबों के हक के लिए इस लडा़ई में शामिल करे।
    धन्यवाद …. मिथिलेश कुमार…. चुनार मिर्जापुर उ.प्र.
    मो.न. 7881185920

  138. Mukesh dhiman Says:

    Nice I read your plan agenst creption

  139. Mukesh dhiman Says:

    sir main Bhopal madhay Pradesh sa hu mujhe apka kaam bahut pasand aaya mai bhi bhrastachar mitao ka member banna chahta hu apse judne k liye kya Karna hoga mujhe
    Mukesh dhiman 9827090972

  140. PRAVEEN SHARMA Says:

    सर मै इस भ्रष्टाचार मिटाओ सेन से जुड़ना चाहता हु मेरा नाम प्रवीण शर्मा है मै अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का निवासी हु
    मेरा मोबाइल नो 9720823112 है और मेरी मेल आई डीptsharma1996@gmail.com है

  141. santosh kumar Says:

    sir i m santosh kumar v. amawa p.atheha block.sangipur tahsil.lalganj dist.pratapgarh up mere gaon ke kotedar bahut kalabajari kar raha hai plz help me

  142. Acharyapnditsundarlalsaudiyal Shastri Says:

    DOPPW/P/2018/04850,
    RAJ RIF
    LOC sub
    +919410944657

  143. कृष्णा कुमार चन्द्रा Says:

    मै भ्रष्टाचार मिटाओ सेना मे जुड़ना चाहता हूं मै छत्तीसगढ़ में रहने वाला हूं

  144. Ram sahay singh Says:

    I joint. Your organization

  145. Abdul karim ansari Says:

    I am join intrast

  146. Abdul karim ansari Says:

    I hate coreption

  147. Acharyapnditsundarlalsaudiyal Shastri Says:

    LOC Suratgurh 13 Raj jc-155581x
    DOPPW/P/2018/04850,Acaryapnditsundarlalsaudiyal Shastri +919410944657,

  148. डा०हरिश्चन्द्र कुशवाहा(एम.डी.ई.एच.इलेक्ट्रो होमियोपैथ चिकित्सक) Says:

    भ्रष्टाचार मिटाओ सेना देश प्रदेश के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।भ्रष्टाचार मिटाओ सेना का उद्देश्य देश प्रदेश में खुशहाली आये।कहीं भी लोग अपने को ठगा न महसूस करें।मैं भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के साथ हूँ।

  149. Anil kumar Says:

    सर मेरेगांव के प्रधान के पास आय से अधिक धन है

  150. सीताराम विश्वकर्मा Says:

    श्रीमान जी नमस्कार में सीताराम विश्वकर्मा ग्राम सुआतला तह करेली नरसिंहपुर म प्रदेश का निवासी हु मेरी ग्राम पंचायत सुआतला में मृतक लोगों के नाम रोजगार गारंटी योजना शोचालय एबं कई योजनाओं में जोड़कर सरकारी पैसो का दुरुपयोग किया जा रहा है इनके मृत्यु प्रमाण पत्र भी मेरे पास है इसकी शिकायत जिला पंचायत अधिकारी से भी की पर कोई उचित कार्यबाही नही हुई अतः मेरा आपसे निवेदन है कि मेरी सहायता करने की कृपा करें मो 9644684399

  151. शवीह अब्बास Says:

    मुझे भी इसका सदस्य बना लीजिए।
    मैं शवीह अब्बास पुत्र श्री हसन अब्बास निवासी मोहल्ला कोटकला दक्षिणी कस्बा व कोतवाली पिहानी जनपद हरदोई से दैनिक तरुणमित्र अखबार का स्थानीय अधिकृत संवाददाता हूँ।
    मेरे द्वारा वर्ष 2016 में लोकायुक्त प्रशासन लखनऊ में पिहानी नगर पालिका परिषद के भृष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध वाद दायर किया गया है और अब आरोप सिद्ध होने के बाद जब न्यायिक प्रक्रिया अंतिम चरण में है तब स्थानीय कोतवाली पिहानी पुलिस प्रभारी राकेश यादव व कोतवाली गाड़ी के पुलिस ड्राइवर राजेश यादव ने कुछ भृष्ट लोगों से उपहार लेकर व उनके प्रभाव में आकर लूट का झूठी साजिश के तहत मुझे अप्रत्यक्ष रुप से तीन अभियुक्तों के साथ चौथा अज्ञात नाम लिखकर मेरा हुलिया दर्शाते हुए मुझे फर्जी मुकदमे में फाँसकर जेल भेजने व मेरी सामाजिक मान मर्यादा को ठेस पहुंचाने का अथक प्रयास किया है।चूंकि मैंने हमेशा अपने अखबार के माध्यम से कुप्रशासन और भृष्टाचार और अत्याचार पर खुलासा खबरों का प्रकाशन किया जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिली और जनमानस के बीच मेरी ख्याति बड़े बड़े बैनर के चाटुकार पत्रकारों से अधिक सफल हो गई तो मुझे बेजुर्म फँसाने का प्रयास किया गया है।हालांकि अपनी बेगुनाही साबित करने व कोतवाली पिहानी पुलिस भृष्टाचार के बावत मेरे पास तमाम तरह के रिकॉर्ड प्रमाणित साक्ष्य मौजूद हैं बस हम चाहते हैं कोई हमारी पीड़ा गौर से सुने समझे उसके बाद निर्णय स्वविवेक से करे तो मुझे विश्वास है कि कुप्रशासन भृष्टाचार और अत्याचार के विरुद्ध हर जंग की जीत में पिहानी से मेरा ही नाम आएगा।जय हिंद जय भारत।इंकलाब ज़िन्दाबाद।#शवीह अब्बास

  152. Javed Alam (Advocate) Says:

    I am Javed Alam (Advocate) I want to add to bhirastachar mitao sena
    Mobile no. 9058813105

  153. तसव्वर अली Says:

    भ्रष्टाचार मिटाओ किताबों और फिल्मों में ज्यादा अच्छा लगता है धरातल पर कोई भी सच्चाई का सामना नहीं करना चाहता है। पिछले 1/2साल से उपजिलाधिकारी न्यायालय के आदेश पत्थर गाड़ने के होने के बावजूद कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रहीं जिला अधिकारी से शिकायत की गई की उपजिलाधिकारी के आदेश पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। लेखपाल कानून गो तो उन्होंने आदेश का पालन सुनिश्चित करने के बजाय शिकायत कि जांच कर आख्या माग ली । जबकि मामला हदबंदी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सरकारी पत्थर उखाड़ने का है लेखपाल कानून गो ने प्रतिवादी गढ़ से पैसा ले लिया है जिसके चलते वह पुनः पत्थर गडी सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं

  154. Acharayapnditsundarlalsaudiyal Sastri Says:

    Acharayapnditsundarlalsaudiyal Sastri DOPPW/P/2018/04850,
    बिषय-अभद्रता
    +919410270265,
    सुन्दरलालसौड़ियाल@भारत.कांम
    अकस्मिकनिधनपूजामहांमृर्त्युन्जयमन्त्रजापअभिषेकहवन वेदशास्त्रपरंपरागत मिलेंबुलायेसम्पर्ककरें

  155. Mangal prasad yadav Says:

    Sir hamare Gramsabha ka grampradhan itana dabang hai ki fifteen year ho Gaya koi bhi kaam nahi karata kitani baar jansunwai me aur DM kke yaha sikayat darj karwaya lekin kuchch karwai nahi hua BDO CDO Sickretri ke milibhagat se Pradhan sab yojana ka Paisa nikal let’s hai aur kagaj par sab kaam pura ho jata hai kaha shikayat karu kuch samajh me nahi aata

  156. ravi tiwari Says:

    sir muje bhi samaj ki seva karna hai muje bhi des ki ladai me judna hai …plz help me
    9714320003 ravi

  157. रोडुलाल पिता हीरालाल जाति भील निवासी कोटडी Says:

    श्री मान प्रधानमंत्री महोदय
    जिला आगर मालवा (म,प्र,)
    विषय ÷ मुझ प्रार्थीगण भूमि कुण्डलियां डैम डूब गई हैं जिसका मुआवजा भी नहीं मिला है बाबद् ।
    निवेदन ÷मुझ प्रार्थी रोडुलाल पिता हीरालाल जाति भील निवासी कोटडी तहसील नलखेडा जिला आगर मालवा( म ,प्र ) का हूँ मेरे साथ धोखा दंडी गई ।श्री मान मुकेश सोनी तहसीलदार साहब ने जब बंटवारा किया था तो उस पर दिनांक नहीं डाली गई थी उसी पकार जब एस,डी,एम,साहब के पास अपील की बजरंग पिता अमरसिंह व रामबाबू ने तो हमें कोई सूचना व नोटिस भी नहीं दिया गया था जब हमारे पास पपत्र कलेक्टर साहब आया तो हम तहसील मे पहुंचे तो हमारी जमीन भी बजरंग व रामबाबू पिता अमरसिंह के नाम करदी गई थी ।जब मे तहसीलदार 2 बार आवेदन दे चुका हूँ जिस बाद एस,डी,एम को भी 3 बार आवेदन दे चुका हूँ फिर मै जन सुनाई कलेक्टर साहब को भी मेने आवेदन 4 दे चुका हूँ ।जिसके बाद मेने c.m . है प लाईन पर भी शिकायत दज॔ करवाई गई थी फिर भी मुझे न्याय नहीं मिला है इसलिए मेरा निवेदन है कि कृपा करें है ।

  158. Ritika rawat Says:

    Sir aapse nivedn h ki kuchhh bhtrachar ho rha h yaha esee jld se km ,laxmi nager me job k nam pr logo ko bevkuf bna kr paisa lutte h or unhe fack job k nam se logo ko kai saal se bevkuf bna rhe aapse avedn h ki enke khilaf jld se jld karvahi ki jaye enka no h 8010415017or 9716441869 jo es no se call krke logo ko bevkuf bnate h

  159. Rahul vishwakarma Says:

    Sir isme central government ke adhikariyo ki bhi shikat ho sakti hai jo apne karibi ya ristedaro ko apni post ka fayda utha kar bharti kar lete hai. Aur padhe likhe naujawan berojgari ki maar jhel rhe hai .
    Sir mera no.9889165992 … Mujhe bahut kuch kahna hai pahle ye bataye ki aise logo ke upar karyawahi ho sakti hai ya nhi jabki isme pradhan mantri se lekar supreme court bhi lachar nazar aa rha hai.

  160. Shiv kumar Says:

    Sar namaskar
    Main gram Mahua Tehsil Karavali Jila Agra Thana achnera Ka Rehne Wala Hoo Mera Naam Shiv Kumar Mere Pitaji ka naam Chandra Prakash Sharma CRPF se sewane Vrat
    Sar Hamari Tehsil star AVN Thana star Dono Vibhag ke log breast aur laparwah hi jisse Aam Janta Dukhi aur Bhari pareshan hai Ase Adhikari jano par lagaam Kasna atyadhik avashyak hi isliye Meri Prathna hai aapse ki aisi adhikariyon par sakt se sakt Karya vahi karne ki kripa Karen
    Ji main aapka Awari rahunga
    Dhanyavad

  161. रविन्द्र पुनिया Says:

    शिकायत नम्बर 1=गांव नवां तहसील राजगढ़ सादुलपुर में प्रधानमंत्री जल संरक्षण योजना के तहत 4 चार पक्के तालाब बनाए गए थे 100 वाई 100 के प्रत्येक तालाब 13 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था बिल्कुल घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है एक तालाब तों पहली बारिश में धराशाही हो गया है और मजदुरी में नरेगा योजना के तहत लगाई गई है किसी भी तालाब में पानी 20 दीन भी नहीं रुक पा रहा है
    शिकायत नम्बर= 2,, गांव के 4 लोग मिलकर नरेगा योजना के जोब कार्ड इकठ्ठे कर रखें है बहुत बड़ी धांधली की जा रही है प्रत्येक जोब कार्ड धारकों को 100 दीन के घर बैठे 5हजार रुपए दिए जा रहे हैं एक कार्ड लगभग 100दीन की 21000 हज़ार रुपए मजदूरी बनती है और इनके पास जोब कार्ड की लगभग फिगर 1300 सौ कार्ड का है 3 साल से नरेगा में यही खेल चल रहा है

  162. Vishal Says:

    Respected Sir
    Mujhe ek shikayat naam gupt rakh ke karni hai. Yeh shikayat ek sarkari handpump ke vishey mein hai jo ki kisi ne uspar kabza karke apne ghar ke gharelu upyog mein le raha hai . Wah kathih vayakti apne ko neta batata hai

  163. Acharayapnditsundarlalsaudiyal sastri Says:

    Dopw/p/2018/04850,
    22/07/1991,LOC-Suratgurh. Raj rif
    प्रकरण ‘ अभद्रता, कत्तिपय निम्न अधिकारियों से मिलकर जब- युद्ध नही था न्याय का हक़दार कब न्याय मिलेगा !
    आचार्यपँडितसुन्दरलालसौड़ियाल शास्त्री +919410270265
    RO-78,newmohanouri meerutcity 250003, uttarpridesh India Asia

  164. Anurag singh yadav Says:

    श्री मान जी
    मैं अनुराग सिंह यादव ग्राम जयरामपुर ग्राम पंचायत माड़र ब्लाक मछरेहटा तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश से हूँ
    मेरी ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा मेरे गाँव में खड़ंजा नाली की मरम्मत के लिए 2017-18 की कार्य योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान रामस्वरूप द्वारा कार्य पूरा दिखाया गया है जबकि 2005 – 2010 के कार्यकाल के बाद मेरे गाँव में कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया है
    इसके साथ प्राथमिक विद्यालय के शौचालय मरम्मत व इमारत मरम्मत के लिए जो भी स्वीकृति राशि थी सारी हड़प की गयी है
    मैं ग्राम पंचायत में करवाये गये कार्यों की जांच करवाना चाहता हूं

  165. Devendra Pratap Singh Says:

    Sar jee aap ki sanstha me judane ke liye Kaya karna hoga.
    From Devendra Pratap Singh
    Mobil no 7408872272

  166. Gyanendra Prtap Singh Says:

    सर मै सेना से जुड़ना चाह रहा हूँ लखनऊ से हूं

  167. Vijay Narayan Shukla Says:

    आप का प्रयास प्रसंसनीय है। किंतु आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे बहुतायत ब्यक्तियों और संस्थाओं के वजह से थोणा संदेह तो मन में है, फिर भी विश्वास करना पड़ता है।

  168. Sanjay Tiwari Says:

    एक ग्राम प्रधान के आय से अधिक सम्पत्ति की जांच करने के लिए क्या किया जाए

  169. Krish Says:

    मेरा नाम कृष है मै महराजगंज का रहने वाला हूँ / मेरे गांव में एक परिवार नशे का व्यापर करता है गांजा स्मैक का उसका मुख्य कारोबार है / और इसके घर प्रति दिन रोज गाडियो आते हैं कुछ लोग उसकी वजह से नशे के व्यापर से मेरा पूरा समाज नशे की लत में फंसता चला जा रहा है पूरी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है / उसने आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर ली है / क्राइम ब्रांच बिक चूका है / मैंने इसकी शिकायत एक बार मन की बात में पत्र के जरिये प्रधान मंत्री के पास की थी / जब कुछ महीने के बाद थाने में पत्र आया की उसकी जाँच करके कार्यवाही करें तो उसकी जाँच करने के बजाय उसे कुछ रिश्वतखोर अफसरों और नशा के व्यापारी द्वारा पिस्टल के दम पर मुझसे गलत बयान लिखवाकर पत्र वापस दिल्ली भेज दिया गया / मुझे जान से मारने की धमकी मिली / इसके खिलाफ अनेको मुक़दमे चलते हैं और भी चल रहे है (1) गैंगेस्टर एक्ट (2) हिस्ट्रीसीटर (3) पोक्सो एक्ट / जब कोई नया ऑफिसर आता है तो यह पकड़ा जाता है लेकिन फिर छूट जाता है / इस समय पर नशे का व्यापर जोरो पर है/ क्या करूँ आय से अधिक संपत्ति की जानकारी किसे दूँ और नशे का व्यापर बंद कराने के लिए इसकी सिकायत किससे करूँ /

  170. Prem Narayan Shukla Says:

    Sir good morning a
    Mai p.n.shukla Deoria up se hu sir mai aap ke Jud na chahta hu kripya Marg darshan dene ki kripa kare.9565330979.shuklaprem25488@gmail.com

  171. Izharuddin Says:

    श्रीमान जी सविनय निवेदन है कि मैं दोनों पर से दिव्यांग हूं ।मेरे पास कोई रोजगार नहीं है।मैं M.A. मास्टर ऑफ आर्ट तक पढ़ाई किया हूं। मैं और मेरी पत्नी एवं बच्चे अत्यधिक दुख के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। यहां तक कि दवा के लिए भी पैसा नहीं रहता है। और ना ही मैं अपने बच्चे को शिक्षा दिला पा रहा हूं। क्योंकि मेरे परिवार को दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है तो मैं अपने बच्चे को शिक्षा कैसे दिलाऊँ। मैं अपने परिवार की जीविका को कैसे जिलाऊँ। मैं और मेरा परिवार घुट घुट कर जी रहा है। जबकि मैं वैकेंसी का फार्म भी डालता हूं । उसमें भी पैसा चाहिए। मगर मैं किसी तरह पैसे को एकत्रित करके फार्म को ऑनलाइन कराता हूं और उसके बाद यह सोचना पड़ता है की लगभग 300किलोमीटर एग्जाम देने जाने के लिए और किसी को साथ ले जाने के लिए अपना खर्च और सहयोगी का खर्च को भी एकत्रित करना पड़ता है। जबकि मेरा परिवार दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है। मैं किसी तरह अपने परिवार की जीविका को जिलाने के लिए मैं बैंक से ₹50000 रूपये लोन लेकर एक गुमटी खरीदा और उसमें अंडा बेचना शुरू किया। और कुछ लोगों से कर्ज लेकर अपना जीवन यापन करता था उन्हीं 50000 में से उन लोगों को भी वापस दिया जिनसे मैंने कर्ज लेकर अपने परिवार को दो वक्त की रोटी देता था। लेकिन हमारा बिज़नेस दो निम्न कारण की वजह से सारी पूजी टूट गई। वह कारण यह है कि मेरी पत्नी और बच्चे की दवा में और कुछ लोग मुझे दिव्यांग समझ कर शराब पीकर उधार खा कर चले गए और मांगने पर मेरे ऊपर गुस्सा भी करते थे इसीलिए मैंने उधार मांगना भी बंद कर दिया । इस घुटन सी जिंदगी से मैं तंग आ चुका हूं । अभी तक मैंने बैंक का लोन भी नहीं भर पाया हूँ। मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है। मैं 5 वर्षों से दूसरों के घर में जीवन यापन करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए तहसीलदार महोदय जी के न्याय और दया पर मुझे एक बिस्सा आवासीय पट्टे की जमीन मिला है। जिसमें मैं आवास बनाकर जीवन यापन कर सकूं। लेकिन मुझे उस जगह जमीन मिला है जहां पर अभी लगभग 15 वर्षो तक छप्पर डालकर भी रहने लायक नहीं है । और इसकी सूचना मैंने कई अधिकारीगण महोदय जी को अवगत कराया हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई। लेकिन मैंने अपने नसीब को दोषी मानकर शांत हो गया। क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि गरीबों की मदद के लिए कोई नहीं है। और अभी तक मुझे प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला है। जिनके पास घर है खेती बारी है और हर तरह से संपन्न है उन्हीं के नाम कृषि पट्टा किया जा रहा है आवासीय पट्टा किया जा रहा है । जिसके पास कुछ नहीं है उसे दर दर की ठोकर खाना पड़ता है । हमारे ग्राम सभा में मुझसे ज्यादा गरीब लाचार असहाय और अत्यधिक दुखी कोई नहीं है। मैं अत्यधिक दुख के साथ जीवन यापन कर रहा हूं ।मुझे सिर्फ रोजगार दिया जाए और हमारा बैंक लोन माफ करा दिया जाए।क्योंकि रोजगार के सहारे ही हमारा परिवार जीवन यापन कर सकेगा।

    अतः श्रीमान जी से निवेदन है की अगर आप से हमारी सहायता हो सके तो हमें रोजगार देने की कृपा करें और हमारा बैंक का लोन माफ कराने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। अन्यथा हमारी बात को श्रीमान जिला अधिकारी महोदय जी को अवगत कराने की कृपा करें। हो सकता है आप की दया और न्याय से हमारे परिवार का जीवन सवर जाये। आपकी अति कृपा होगी।
    संसार में भगवान और खुदा का दूसरा रूप इंसान ही होते हैं और इंसान ही एक दूसरे की मदद करते हैं । आप श्रीमान जी मुझे भी अपनी औलाद के समान समझकर हमारी दुख भरी दर्द को समझने की कृपा करें । यह सब जो मैं लिख रहा हूं अत्यधिक दुखित के साथ और आंसुओं में भिगोकर अपनी दिल की बात आप श्रीमान जी तक पहुंचा रहा हूं। इसके आगे न्याय करना आप श्रीमान जी के हाथ में है। अतः आपसे निवेदन है हमारी मजबूरी लाचारी पर दया करने की कृपा करें ।और हमें रोजगार के लिए कोई प्रावधान बताने और रोजगार दिलाने एवं हमारा बैंक लोन माफ कराने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी।
    आप श्रीमान जी हमारी भले ही मदद ना करें बल्कि हमारी दुख को हमारे फोन नंबर पर पूछने की कृपा जरूर करें आपकी अति कृपा होगी
    हमारा स्थाई पता- इजहारुद्दीन ग्राम नेवादा कला ,पोस्ट पैकौली बाजार , तहसील जलालपुर, थाना जैतपुर, ब्लॉक भियाँव, जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हूँ। 9451733371

  172. Izharuddin Says:

    श्रीमान जी मैं इजहारुद्दीन सविनय निवेदन करता हूँ कि मैं दोनों पर से दिव्यांग हूं ।मेरे पास कोई रोजगार नहीं है।मैं M.A. मास्टर ऑफ आर्ट तक पढ़ाई किया हूं। मैं और मेरी पत्नी एवं बच्चे अत्यधिक दुख के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। यहां तक कि दवा के लिए भी पैसा नहीं रहता है। और ना ही मैं अपने बच्चे को शिक्षा दिला पा रहा हूं। क्योंकि मेरे परिवार को दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है तो मैं अपने बच्चे को शिक्षा कैसे दिलाऊँ। मैं अपने परिवार की जीविका को कैसे जिलाऊँ। मैं और मेरा परिवार घुट घुट कर जी रहा है। जबकि मैं वैकेंसी का फार्म भी डालता हूं । उसमें भी पैसा चाहिए। मगर मैं किसी तरह पैसे को एकत्रित करके फार्म को ऑनलाइन कराता हूं और उसके बाद यह सोचना पड़ता है की लगभग 300किलोमीटर एग्जाम देने जाने के लिए और किसी को साथ ले जाने के लिए अपना खर्च और सहयोगी का खर्च को भी एकत्रित करना पड़ता है। जबकि मेरा परिवार दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है। मैं किसी तरह अपने परिवार की जीविका को जिलाने के लिए मैं बैंक से ₹50000 रूपये लोन लेकर एक गुमटी खरीदा और उसमें अंडा बेचना शुरू किया। और कुछ लोगों से कर्ज लेकर अपना जीवन यापन करता था उन्हीं 50000 में से उन लोगों को भी वापस दिया जिनसे मैंने कर्ज लेकर अपने परिवार को दो वक्त की रोटी देता था। लेकिन हमारा बिज़नेस दो निम्न कारण की वजह से सारी पूजी टूट गई। वह कारण यह है कि मेरी पत्नी और बच्चे की दवा में और कुछ लोग मुझे दिव्यांग समझ कर शराब पीकर उधार खा कर चले गए और मांगने पर मेरे ऊपर गुस्सा भी करते थे इसीलिए मैंने उधार मांगना भी बंद कर दिया । इस घुटन सी जिंदगी से मैं तंग आ चुका हूं । अभी तक मैंने बैंक का लोन भी नहीं भर पाया हूँ। मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है। मैं 5 वर्षों से दूसरों के घर में जीवन यापन करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए तहसीलदार महोदय जी के न्याय और दया पर मुझे एक बिस्सा आवासीय पट्टे की जमीन मिला है। जिसमें मैं आवास बनाकर जीवन यापन कर सकूं। लेकिन मुझे उस जगह जमीन मिला है जहां पर अभी लगभग 15 वर्षो तक छप्पर डालकर भी रहने लायक नहीं है । और इसकी सूचना मैंने कई अधिकारीगण महोदय जी को अवगत कराया हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई। लेकिन मैंने अपने नसीब को दोषी मानकर शांत हो गया। क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि गरीबों की मदद के लिए कोई नहीं है। और अभी तक मुझे प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला है। जिनके पास घर है खेती बारी है और हर तरह से संपन्न है उन्हीं के नाम कृषि पट्टा किया जा रहा है आवासीय पट्टा किया जा रहा है । जिसके पास कुछ नहीं है उसे दर दर की ठोकर खाना पड़ता है । हमारे ग्राम सभा में मुझसे ज्यादा गरीब लाचार असहाय और अत्यधिक दुखी कोई नहीं है। मैं अत्यधिक दुख के साथ जीवन यापन कर रहा हूं ।मुझे सिर्फ लिखा पढ़ी करने वाला रोजगार संविदा पर दिया जाए जिससे मैं बैंक का लोन भर सकूं और अपने परिवार को दो वक्त की रोटी दे सकूं।क्योंकि रोजगार के सहारे ही हमारा परिवार जीवन यापन कर सकेगा।

    अतः श्रीमान जी से निवेदन है की आप हमारी सहायता करें हमें रोजगार देने की कृपा करें और हमारा बैंक का लोन माफ कराने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। हो सकता है आप की दया और न्याय से हमारे परिवार का जीवन सवर जाये। आपकी अति कृपा होगी।
    संसार में भगवान और खुदा का दूसरा रूप इंसान ही होते हैं और इंसान ही एक दूसरे की मदद करते हैं । आप श्रीमान जी मुझे भी अपनी औलाद के समान समझकर हमारी दुख भरी दर्द को समझने की कृपा करें । यह सब जो मैं लिख रहा हूं अत्यधिक दुखित के साथ और आंसुओं में भिगोकर अपनी दिल की बात आप श्रीमान जी तक पहुंचा रहा हूं। इसके आगे न्याय करना आप श्रीमान जी के हाथ में है। अतः आपसे निवेदन है हमारी मजबूरी लाचारी पर दया करने की कृपा करें ।और हमें रोजगार के लिए कोई प्रावधान बताने और रोजगार दिलाने एवं हमारा बैंक लोन माफ कराने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी।
    आप श्रीमान जी हमारी भले ही मदद ना करें बल्कि हमारी दुख को हमारे फोन नंबर पर पूछने की कृपा जरूर करें आपकी अति कृपा होगी
    हमारा स्थाई पता- ग्राम नेवादा कला ,पोस्ट पैकौली बाजार , तहसील जलालपुर, थाना जैतपुर, ब्लॉक भियाँव, जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हूँ। 9451733371

  173. Izharuddin Says:

    श्रीमान जी मैं इजहारुद्दीन सविनय निवेदन करता हूँ कि मैं दोनों पर से दिव्यांग हूं ।मेरे पास कोई रोजगार नहीं है।मैं M.A. मास्टर ऑफ आर्ट तक पढ़ाई किया हूं। मैं और मेरी पत्नी एवं बच्चे अत्यधिक दुख के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। यहां तक कि दवा के लिए भी पैसा नहीं रहता है। और ना ही मैं अपने बच्चे को शिक्षा दिला पा रहा हूं। क्योंकि मेरे परिवार को दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है तो मैं अपने बच्चे को शिक्षा कैसे दिलाऊँ। मैं अपने परिवार की जीविका को कैसे जिलाऊँ। मैं और मेरा परिवार घुट घुट कर जी रहा है। जबकि मैं वैकेंसी का फार्म भी डालता हूं । उसमें भी पैसा चाहिए। मगर मैं किसी तरह पैसे को एकत्रित करके फार्म को ऑनलाइन कराता हूं और उसके बाद यह सोचना पड़ता है की लगभग 300किलोमीटर एग्जाम देने जाने के लिए और किसी को साथ ले जाने के लिए अपना खर्च और सहयोगी का खर्च को भी एकत्रित करना पड़ता है। जबकि मेरा परिवार दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है। मैं किसी तरह अपने परिवार की जीविका को जिलाने के लिए मैं बैंक से ₹50000 रूपये लोन लेकर एक गुमटी खरीदा और उसमें अंडा बेचना शुरू किया। और कुछ लोगों से कर्ज लेकर अपना जीवन यापन करता था उन्हीं 50000 में से उन लोगों को भी वापस दिया जिनसे मैंने कर्ज लेकर अपने परिवार को दो वक्त की रोटी देता था। लेकिन हमारा बिज़नेस दो निम्न कारण की वजह से सारी पूजी टूट गई। वह कारण यह है कि मेरी पत्नी और बच्चे की दवा में और कुछ लोग मुझे दिव्यांग समझ कर शराब पीकर उधार खा कर चले गए और मांगने पर मेरे ऊपर गुस्सा भी करते थे इसीलिए मैंने उधार मांगना भी बंद कर दिया । इस घुटन सी जिंदगी से मैं तंग आ चुका हूं । अभी तक मैंने बैंक का लोन भी नहीं भर पाया हूँ। मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है। मैं 5 वर्षों से दूसरों के घर में जीवन यापन करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए तहसीलदार महोदय जी के न्याय और दया पर मुझे एक बिस्सा आवासीय पट्टे की जमीन मिला है। जिसमें मैं आवास बनाकर जीवन यापन कर सकूं। लेकिन मुझे उस जगह जमीन मिला है जहां पर अभी लगभग 15 वर्षो तक छप्पर डालकर भी रहने लायक नहीं है । और इसकी सूचना मैंने कई अधिकारीगण महोदय जी को अवगत कराया हूं लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई। लेकिन मैंने अपने नसीब को दोषी मानकर शांत हो गया। क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि गरीबों की मदद के लिए कोई नहीं है। और अभी तक मुझे प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला है। जिनके पास घर है खेती बारी है और हर तरह से संपन्न है उन्हीं के नाम कृषि पट्टा किया जा रहा है आवासीय पट्टा किया जा रहा है । जिसके पास कुछ नहीं है उसे दर दर की ठोकर खाना पड़ता है । हमारे ग्राम सभा में मुझसे ज्यादा गरीब लाचार असहाय और अत्यधिक दुखी कोई नहीं है। मैं अत्यधिक दुख के साथ जीवन यापन कर रहा हूं ।मुझे सिर्फ लिखा पढ़ी करने वाला रोजगार संविदा पर दिया जाए जिससे मैं बैंक का लोन भर सकूं और अपने परिवार को दो वक्त की रोटी दे सकूं।क्योंकि रोजगार के सहारे ही हमारा परिवार जीवन यापन कर सकेगा।

    अतः श्रीमान जी से निवेदन है की आप हमारी सहायता करें हमें मानदेय या संविदा पर रोजगार देने की कृपा करें और हमारा बैंक का लोन माफ कराने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। हो सकता है आप की दया और न्याय से हमारे परिवार का जीवन सवर जाये। आपकी अति कृपा होगी।
    संसार में भगवान और खुदा का दूसरा रूप इंसान ही होते हैं और इंसान ही एक दूसरे की मदद करते हैं । आप श्रीमान जी मुझे भी अपनी औलाद के समान समझकर हमारी दुख भरी दर्द को समझने की कृपा करें । यह सब जो मैं लिख रहा हूं अत्यधिक दुखित के साथ और आंसुओं में भिगोकर अपनी दिल की बात आप श्रीमान जी तक पहुंचा रहा हूं। इसके आगे न्याय करना आप श्रीमान जी के हाथ में है। अतः आपसे निवेदन है हमारी मजबूरी लाचारी पर दया करने की कृपा करें ।और हमें कोई रोजगार मानदेय या संविदा पर देने या दिलाने की कृपा करें आपकी अति कृपा होगी। जिससे मैं अपने परिवार को दो वक्त की रोटी दे सकूंगा और धीरे धीरे बैंक का लोन भर सकूंगा
    आप श्रीमान जी हमारी भले ही मदद ना करें बल्कि हमारी दुख को हमारे फोन नंबर पर पूछने की कृपा जरूर करें आपकी अति कृपा होगी
    हमारा स्थाई पता- ग्राम नेवादा कला ,पोस्ट पैकौली बाजार , तहसील जलालपुर, थाना जैतपुर, ब्लॉक भियाँव, जिला अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हूँ। 9451733371
    हमारा ईमेल izharuddin51733371@gmil.com

  174. Vinaya Singh Says:

    aapko email diya hoon jisame CM ke liye ek patra hai. aap ek baar CM se milane ka kasht karen. yadi aapako CM tak aane jaane ka kharch chahiye to mere emal men batayen.

  175. Sukhdevsingh Says:

    I want one district in gujrat Banaskantha for corruption free operations. Jan seva..

  176. L. K. Singh Says:

    सर , हमारी ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक, सचिव, प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी स्तर तक के अधिकारियों के द्वारा वर्ष 2010से अब तक बडे पैमाने पर मनरेगा के तहत बिना काम कराये ही फर्जी मस्टरोल से पैसा निकाला गया है, तीन -चार बार शिकायत भी की गई, लेकिन विकास खण्ड स्तर तक के अधिकारियों की मिली-भगत से कोई-जांच व सुनवाई नहीं हुई, और ऊपर से रोजगार सेवक ने हम दो तीन लोगों के ऊपर मुकदमा लिखा दिया है। और धमकी भी देता है कि तुम लोग हमारा कुछ नहीं कर पाओगे, तुम लोगों को बर्बाद कर देगें। आप हमारी मदद करें और ऐसा रास्ता बताएं कि जांच होकर इन लोगों के ऊपर भी कार्यवाही हो।

  177. Rajesh Says:

    Sir haha pryagraj ald jhalwa me sanjay malviya jiski sallery 18000 vbps ke throo miilta usne apne wife ke nam se 100000000 ki jamin 10sal me le rakha h wife nirja malviya (NIRU) h Jo apne paisa ka power galat kar Rani h is par jach ho

  178. Vinaya Singh Says:

    krupaya aap hamare email: dr.vinaya.phd@hotmail.com par sampark karen.

  179. Heeralal Says:

    Sir sarkari hand pump ka ek thekedar hai jo sarkari hand pump ka rad hota hai wo apne ghar me lagaya aur uski nali ghar ki new me dalwaya hai ek hi bar me teen jagah ghar banwaya hai itna paisa eka ek uske pas kaha se a gaya sir janta ka hak mar kar unka saman bech kar wo thekedar ban gaya

    Sir bhrastachar mitao sena me mujhe bhi join kariye sir 9919335237

  180. Ravi Kumar Says:

    Sar mein blood bank Kasganj mein Naukari karta hun main badh ki post per hun Sar Ham Logon Ko Panch Maha se vetan nahin mila hai atah aapse a Hath jodkar vinati hai hi Hamare Babu Pawan Gautam vo time Se Kabhi vetan Nahin dete 5 5 mahine vetan ka vetan 6 mahine ka vetan Sar job salary ki Kahate Hain 2 2000 3000 rupaye lete hain tab Shaili dalte Hain aur Ab To Sar Pani Upar Se Nikal Gaya Sar Dipawali a Gai Hamari Dipawali per Panch mahine se vetan nahin mila Humne Pawan Babu se bola Sar Hamari sali nikal do Varna Uchch adhikariyon ke paas aap ki Shikayat kar denge to unhone Pawan Babu Gautam ne bola ki Tumhen jo karna hai vah Kariye Hamara Kuchh Nahin bigaad paoge aur ham apni salary apni Marji Se Hi nikalenge Sar aapse Anurodh hai ki pawan Babu ke khilaf Kadi kaarvayi ki Jaaye aur unko Aise Logon Ko Aise Logon Ko Swasthya Vibhag se nikal Diya Jaaye bhrashtachar khatm ho jaega Sar yah Hamari sali kabhi bhi Har ya pareshani biwi bacche Hain bacchon ki school ki fees bhi nahin diya Sar aur dawai Duri ke liye paise Nahin Hai per yah Sali Sali dalte to 3000 rupaye Lete Hain sanyukt Jila aspataal blood bank Kasganj Ravi Kumar ward boy Sonu sipper kam chaukidar ajendar saipatham chaukidar Rajiv Wadhwa Vishal Gupta bad boy Sar Ham 4th class Ki Sali rukti hai aur Neta Kisi Ki Bhi

  181. Ravi Kumar Says:

    Sar mein blood bank Kasganj mein Naukari karta hun main badh ki post per hun Sar Ham Logon Ko Panch Maha se vetan nahin mila hai atah aapse a Hath jodkar vinati hai hi Hamare Babu Pawan Gautam vo time Se Kabhi vetan Nahin dete 5 5 mahine vetan ka vetan 6 mahine ka vetan Sar job salary ki Kahate Hain 2 2000 3000 rupaye lete hain tab Shaili dalte Hain aur Ab To Sar Pani Upar Se Nikal Gaya Sar Dipawali a Gai Hamari Dipawali per Panch mahine se vetan nahin mila Humne Pawan Babu se bola Sar Hamari sali nikal do Varna Uchch adhikariyon ke paas aap ki Shikayat kar denge to unhone Pawan Babu Gautam ne bola ki Tumhen jo karna hai vah Kariye Hamara Kuchh Nahin bigaad paoge aur ham apni salary apni Marji Se Hi nikalenge Sar aapse Anurodh hai ki pawan Babu ke khilaf Kadi kaarvayi ki Jaaye aur unko Aise Logon Ko Aise Logon Ko Swasthya Vibhag se nikal Diya Jaaye bhrashtachar khatm ho jaega Sar yah Hamari sali kabhi bhi Har ya pareshani biwi bacche Hain bacchon ki school ki fees bhi nahin diya 9719513915Sar aur dawai Duri ke liye paise Nahin Hai per yah Sali Sali dalte to 3000 rupaye Lete Hain sanyukt Jila aspataal blood bank Kasganj Ravi Kumar ward boy Sonu sipper kam chaukidar ajendar saipatham chaukidar Rajiv Wadhwa Vishal Gupta bad boy Sar Ham 4th class Ki Sali rukti hai aur Neta Kisi Ki Bhi 9719513914 Ravi Kumar Bad Boy Kasganj

  182. AVDHESH MISHRA Says:

    I m interested in this … beacouse main is bhrastachaar ka bhuktbhogi hu aur pichle 16 salon se apne huk k liye ladaai lad rahaa hu jabki hamaare pass sabkuch ligle hai papar work completed hai fir bhi ham nyaay nahi paa sakte kyunki nyaay sirf paise wali m liye hai yahaa…..

  183. रामकुमार अहाके Says:

    यह व्यवस्था क्या अन्य राज्यों मे भी लागू है |कृपया जानकारी देने की कृपा करे |मै मध्य प्रदेश से हू

  184. Ram Niwas Says:

    Hamre gram pradhan bhrastachar kiya h

  185. Rahul mandora Says:

    भ्रष्टाचार विरोधी सेना से जुड़ना चाहता हूं मैं लघु 12 साल से बहादुरगढ़ जाने में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आवाज उठा रहे हैं

  186. CHANDRA MOHAN Says:

    सर में ज़िला शाहजहाँपुर का निवासी हूँ और मुझे समाज सेवा में काम है और इसके लिए में आपसे जुड़ना चाहता हूँ तो आप मुझे ये बताएं कि मुझे भृष्टाचार मिटाओ सेना में से जुड़ने के लिए क्या करना होगा मोबाइल नम्बर 9990565575

  187. अनिल कुमार उर्फ जीतू चौरसिया सदस्य जिला पंचायत चौबेपुर घाटमपुर कानपुर नगर Says:

    मैं भ्रष्टाचार मिटाओ सेना का सदस्य बनना चाहता हूँ अपने एक हजार शुभचिंतकों के साथ।
    मेरा नाम पता-
    अनिल कुमार उर्फ जीतू चौरसिया सदस्य जिला
    जिला पंचायत सदस्य वार्ड 15चौबेपुर घाटमपुर कानपुर नगर
    निवसी-
    ग्राम/पोस्ट-रेवना, तहसील-घाटमपुर ब्लाक-घाटमपुर जिला-कानपुर नगर
    पिन-209206
    मोबाइल-9936089589

  188. Vinaya Singh Says:

    krupaya aap hamare email: dr.vinaya.phd@hotmail.com par sampark karen.

  189. Amit pandey Says:

    Iwant to be a member in bharstachAr mitao Sena.how ?

  190. ठाकुर प्रसाद Says:

    ग्राम पंचायत साहपुर रेसी ब्लाक जा मो थाना जा मो तहसील गौरी गंज जिला अमेठी। पिन कोड नंबर 227801 नाम ठाकुर प्रसाद यादव सन ऑफ राम निवास

  191. चक्र सुदर्शन कुमार Says:

    मुझे आपकी भ्रष्टाचार मिटाओ सेना मे सामिल होना है मै जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश थाना स्योहारा से हूं ।जबाब अवश्य दें । धन्यवाद ।

  192. jhallu Singh Rathore Says:

    सर मैं भी भ्रष्टाचार मिटाओ सेना में सदस्य बनना चाहता हूं जिससे भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो सके
    और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुझे मजबूत होने की जरूरत है

  193. राजकिशोर शुक्ल Says:

    सर जय हिंद
    मै आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि जिला संतकबीरनगर नगर के साँथा ब्लोक ग्राम पंचायत जमया ताल मे हो रहे भ्रष्टाचार से लड़ाई कम से कम तीन साल से लड़ रहा हूँ मैने अपने तजुर्बे मे पाया कि जिला पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी से लेकर ब्लोक के सभी अधिकारी एवं ग्राम प्रधान तक सभी लोग आपस मे सहमती करके भ्रष्टाचार करते हैं और सिकायत करनेवाले को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हमारे पास ऐसे प्रमाण मिलेंगे कि जो यह साबित करेंगे कि अधिकारी अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार को छिपाने का कार्य करते है यहां तक है कि जब मैने यह देखा कि अधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान तक सभी चोर है तो मै अपना पैसा खर्च कर कुछ मामले को हाईकोर्ट मे ले गया लेकिन मै यह देख रहा हूँ कि यह अधिकारी सत्य को छिपाने के लिए रिपोर्ट के माध्यम से हाईकोर्ट को भी गुमराह करनेवाले की कोशिश कर रहे हैं और जम कर भ्रष्टाचार कर भ्रष्टाचारियों को बचा रहे है जब सभी अधिकारी भ्रष्ट है तो भ्रष्टाचार मिटायेगा कौन वैसे मै यह कहना चाहता हूँ कि जिला संतकबीरनगर के साँथा ब्लोक के अन्तर्गत जितने भी ग्राम पंचायत है अगर पूरी इमादारी से जाँच किया जाय तो सभी अधिकारी और ग्राम प्रधान जायेंगे जेल लेकिन जब सभी मिले पड़े है तो भ्रष्टाचार उजागर होगा कैसे वैसे हम आशा करते है कि मेरे भावना को समझते हुए इस मामले का संज्ञान लेकर भ्रष्टाचारियों के उपर कार्यवाही करने की क्रिपा करेंगे।मेरा फोन नम्बर है , 8145066745, थोड़ा लिखना ज्यादा समझने की जरूरत है ।धन्यवाद

  194. Laxmi tripathi Says:

    I wants to join its.

  195. Bablu das Says:

    sar main aapke sath hun iske liye main aapka sath ghumna chahta hun aap mera mobile number contact number likh lijiye contact kijiye 6203237950

  196. Lucky Says:

    Sir ek sarkari karmchari khud se bata rahe hai ki mai rishvat me itna itna paisa is kam ke liye leta hu karke, to kya isko saja mil sakti hai aur iski sikayat kaha kar sakte hai, iski call regarding hai , aur sikayat karta apna name gopniya rakhna chahe to kya kar sakte hai

  197. Raghvendra mishra Says:

    मैंने भ्रषटाचार के विरुद्ध अनेकों शिकायतें की कहीं कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, जबकि करोड़ों का भ्रष्टाचार है।
    अधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधियों तक को भ्रष्टाचार का विरोध करना बुरा लगता है।
    मैं राघवेन्द्र मिश्रा,ग्राम तूमरा तहसील कोंच जिला जालौन उ प्र.
    Plz.help me against corruption
    Mobile number 8318791168

    • Vinaya Singh Says:

      bhrashtachar men sabh mile huye hain atah bhrashtachar ke khilaf jaanch men safalata nahin milati. isee liye hum sakht jn lokpaal ki maang kar rahe hain taaki jaanch third party are. Yadi koi safalata nahin milati hai to hum last men kort se koshish karate hain.

  198. Vikul Says:

    सर् यह व्यक्ति फर्जी दस्तावेज पर दो अलग अलग विभाग में नोकरी कर रहा है । पहले होमगार्ड विभाग में जिस म इस कि उम्र 1/5/1959 है। जिस में 2010 तक कार्य किया है जिस की जानकारी RTI से प्राप्त की है। अब सफाई कर्मचारी है उस मे इस कि उम्र 17/08/1972 है। मैने इस कि जनसुनवाई पोर्टेल से जांच भी हो चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है मरा नाम निधिराज / बाबू सिंह मोबाइल नंबर 7500070747

  199. निधिराज Says:

    सर् जी मेरे गाँव मुस्सेपुर पोस्ट मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश pin 246749। में एक व्यक्ति फर्जी दस्तावेज पर दो अलग अलग विभाग में नोकरी कर रहा है । पहले होमगार्ड विभाग में जिस म इस कि उम्र 1/5/1959 है। जिस में 2010 तक कार्य किया है जिस की जानकारी RTI से प्राप्त की है। अब सफाई कर्मचारी है उस मे इस कि उम्र 17/08/1972 है। मैने इस कि जनसुनवाई पोर्टेल से जांच भी हो चुकी है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है मझे इस भरस्टाचार के खिलाफ क्या करना चाहिए। मरा नाम निधिराज पुत्र बाबू सिंह मोबाइल नंबर 7500070747

  200. Dinesh Kumar Says:

    Mujhe bharstilachayar maa Samil ho kar, reswait ko mitena haa or or help Karne haa. My Name_ Dinesh Kumar , Mob.9928280859

  201. Yogesh Says:

    मेरा नाम योगेश है मैं एक सरकारी कर्मचारी जो बिजली विभाग में है, के आय से अधिक संपत्ति का जांच करवाना चाहता हूं।कृपया इस सम्बंध में कुछ बताएं।
    मो न.9044488009
    Email-mahajanyogesh17051988@gmail.com

  202. द्वारिका प्रसाद मिश्र Says:

    हमारे पास एक सरकारी इंजीनियर का भरस्ताचर का प्रूफ है
    और एक ठेकेदार का
    तो क्या आप कुछ कर सकते है उसके खिलाफ
    मेरा mob no 9140573993
    Me आपको सारी बात बता दूंगा

  203. Kamal Narayn yadav Says:

    मेरा नाम कमल नारयण यदब गरहाक सेबा दिलाने के लिए हमको फोन किया और पैसा लिया चार लाख लिया आब नहीं काम कर रहा है नाम है रबि कुमार मिसरा मोबाइल 9051877659घुसखोर हैं

  204. Udai bhan Says:

    Sir
    Satya narayan $ hanumantbali gram bariya tahasil mahasi block tazawapur bahraich thana baundi ka niwasi hai garib adami hai usk pass ghoons dene kliye rupaye nahi hai isliye sir use aj tak kisi bhi prakar ki subidha nahi mil use 2001 me pm awas mila tha us samay list me( 586) no.par tha parantu aj tak n a to p m awas mila na hi kisan samman nidhi na hi swasthya beema ka card bana sir sarkari subidhaon k bina satya narayan ka pariwar kisi tarah jeewan yapan karne ko mazaboor hai
    Sir kripa ka (2008se2020)tak mile awason ki checking karaye sir 2008se abhi tak jitane logo ki colony awas kisan samman nidhi beema health card bane hai kya sabhi patron ko mileyhai sahi hai yaghoons khori k madhyam se miley hai baney hai
    Sir
    Checking kark soochana pradan karne ki kripa kareyn

  205. Ram Sahare Gupta Says:

    मैं भ्रष्टाचार सेना का सदस्य बनकर भ्रष्टाचार मिटाने का पूरा सहयोग करना चाहता हूं

  206. लक्ष्मी tripathi Says:

    मुझर इस संस्था से जुड़ना है तथा अपने जिले को भृष्टाचार मुक्त बनाना है क्या करना होगा। 6306013658

  207. Sanjay Bhatt Says:

    Sir Uttar Pradesh me koi bhi aadmi Garib Aadmi ka nahi sunta log hamare jameen par kabza hie Nahi hone de RAHE hai humko sab original paper hone k baad

  208. santosh kumar Says:

    मुझे भ्रस्टाचार मिटाओ सेना में भर्ती होने है यह मेरी दिल से इक्षा है कि भारत की आवाज नई आजादी मुझसे कांटेक्ट करे 9693997894 बस मुझे सेना में भर्ती होकर अपने जिले को भ्रस्टाचार मुक्त बनाने है

  209. ठाकुर प्रसाद Says:

    सर मेरा नाम ठाकुर पृसाद है यूपी जिला पीलीभीत से रहने वाला हूं समाज सेवा करता हूं मैं भ्रष्ट अधिकारियों से बहुत परेशान हूं जो घोटाला ग्राम पंचायतों में पकड़ा जाता है ग्राम प्रधानों का और रोजगार सेवकों का उसकी अधिकारी जांच भी नहीं करते हैं ना कोई कार्यवाही करते हैं कुछ मेरी एरिया में लोग ऐसे हैं कि जिनकी आए जीरो है बो लोग 7 से 8 एकड़ जमीन खरीदते हैं उनके भी जांच करानी है मैं आपके संगठन से मिलकर काम करना चाहता हूं इसकी जानकारी मुझे कृपया दें आप की अति महान कृपा होगी मेरा मोबाइल नंबर 97 583 28 337

  210. Harshad Makwana Says:

    लोन के नाम पर जो भी हो सकता है कि वह अपने

  211. Ram Sahare Gupta Says:

    लीला पुरवा पथरिया नानपारा बहराइच यूपी

  212. Sushil slngh Says:

    Mai bhrstachar mitao sena ke liy kam karna chahta hun

  213. Sushil slngh Says:

    Mai sanstha ke liy nisvaarth bhaav se kam karna chahta hun

  214. Bablu Says:

    सर मेरा नाम बबलू है और मैं गांव पुठली तहसील हथीन जिला पलवल के रहने वाला हूं सर मैंने पहले होमगार्ड में ड्यूटी की थी और अब मेरे को सर होमगार्ड में कोई भर्ती नहीं कर रहा है और वह सर तो किसी को भी लगा रहे हैं तो पैसे लेकर भर्ती कर रहे हैं सर मैं कहां जाऊं और सर मेरे को कोई भी इसमें लगाने को तैयार नहीं है सर मैंने पहले भी ड्यूटी की थी और मैं बीपीएल परिवार से हूं और मेरा परिवार एकदम गरीब है और मेरे पिताजी मजदूरी करते हैं सर और मेरे को होमगार्ड में भर्ती होना है मेरे घर में कोई भी सरकारी नौकरी नहीं है सर मेरा मोबाइल नंबर 99 9180 7018 है

  215. Jitendra Singh Says:

    Bahut accha Kam Kar rahi he apki sanstha mujhe bhi Seva ka mokka de madya Pradesh ujjain se hu 9691971530

  216. Rajender singh Chauhan advocate Says:

    Me aapki Sena se Jud na chahta hu

  217. Rajender singh Chauhan adv. Says:

    Me aapki is muhim se Judna chahta hu

  218. Atulkumar Says:

    Sar mein bhrashtachar mitane sena mein shamil hona chahte Hain please sar kripya karke mujhe shamil karne ki kripa Karen aap ki mahan kripa hogi please sar mujhe aap jaise netaon ki jarurat hai Jay Hind my contact number is 8759242659

  219. बिबेक।कुमार बिबेक।कुमार Says:

    Sar main bhi bhrashtachar mitao China mein shamil hona chahte Hain aur desh ke liye kuchh Karen aisa mere andar jigyasa hai Meri shiksha 12 Pass hi please sar mujhe a bhrashtachar mitao Sana mein shamil kiya jaaye jisse main desh ke liye ye kuchh kar sakun please sar ek bar mouka awasay Diya jaaye aap ki mahan kripa hogi 8756242659

  220. Surender Says:

    Delhi Shashi garden mod ke samne wali gali mein ghost hi shauchalay ke pass roj ganja beta hai aur mera naam Gupt Rakha jaaye

  221. Saurabh singh Says:

    अच्छा लगा आप ऐसी मुहिम चला रहे है मैं आप के साथ हूँ plz हो सके तो एक बार कॉल जरूर करे। मेरा mo-9305428629

  222. Kanhaiya lal Says:

    सर जी नमस्ते
    मैं ग्राम मलिकपुर पोस्ट रास्तपुर जिला कानपुर देहात का रहने वाला हूँ ग्राम पंचायत में फैले भ्रष्टाचार को रोकने में आप हमारी मदद करे आप के द्वारा चलाई जा रही मुहिम से मैं बहुत खुश हूँ PLZ हमारी मदद करे

  223. दिलीप कुमार अवस्थी Says:

    महोदय हमारे यहाँ बहुत भ्रस्टाचार हो रहा है इसकी सिकायत ब्लाक से लेकर जिले तक की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा है

  224. Shivendra Says:

    क्या में आपके इस मुहिम में जुड़ सकता हूं क्यूंकि मुझे आज भी ऐसे लोगो के बारे में जानकारी है और में उसमे सहयोग कर सकता हूं

  225. Manish Mishra Says:

    Thanks we idea

  226. sahitya Says:

    क्या कोई संपर्क सूत्र मिल सकता है महोदय मेरे कानपुर नगर उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है हर छोटे से लेकर बड़े काम को कराने के लिए घूस देनी पड़ती है जिसके कुछ साक्ष्य भी है

  227. RAJESH SHRINANDAN SINGH Says:

    MAI MUMBAI ME RAHTA HU MAHINE ME ALL INDIA BASE DEPARTMENTAL MINISTRIAL BASE ONLINE COMPLAIN KARTA HU KYA AAP MADAD KARENGE

  228. Reshikesh Goswami Says:

    Sachiv ki manmani chal rahi h rajniti peet hone ki bajah

  229. Suman Says:

    Sir. Hume reoti ke chairman ki sikayet karni h

  230. Sandeep.rana Says:

    Up.m.nagar.vilange.bhandura.aaj.date.30/5/2020.me.bharasta.char.se.huye.aprad.se.kheelap.hu.me.apse.judna.chahta.hu.mera.name.sandeep.thakur

  231. रजनीश यादव Says:

    लेखपाल रुपए लेकर गलत कार्य करता है रास्ता गलत निकाल देता है यहाँ आप से हमारी शिकायत है सत साहब जी

  232. Manoj shukla Says:

    आदरणीय सर।
    सर मैं पृतापगढ उत्तर पृदेश रंजीतपुर जरियारी का रहने वाला हूं। सर आप हमें भी भृष्टाचार मिटाओ सेना से जुड़ना चाहता हूं। हमें भी सेना का कार्यकारी बनाया जाए। हमारे यहां भी बहुत भ्रष्टाचार कर रहे हैं

  233. Abhishek tiwari Says:

    Sir mujhe apki post bahut he acchi lagi hai ,mai is sanghatan se judna chahta hoon mai llb ka student hoon mai ap se kaise contact kroon

  234. प्रेमलाल कोसले Says:

    भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करना है

  235. I. P. Sir Says:

    मैं ग्राम व पोस्ट रामनगर तहसील फरेन्दा जनपद महराजगंज का निवासी हू मेरे गाँव में एक लेखपाल रहता है जिसका नाम श्रीराम पुत्र पारस है जो तहसील फरेन्दा जनपद महराजगंज में कार्यरत है इसके पास आय से अधिक सम्पति है यह अपने अगल बगल के लोगों को बहुत परेशान कर रहा है

  236. PREM PRAKASH SAHA Says:

    Sir main aap logo se jurna chahta hu
    My whatsapp number hai 7976508283

  237. शिवम पाण्डेय Says:

    मैं आपके टीम के साथ जुड़ना चाहता हूं,
    हमे आप सब की मार्गदर्शन की आवश्यकता है
    समाज मे एक बदलाव लाने के लिए एक ईमानदार संगठन की आवश्यकता है,
    मेरा मोबाइल नंबर 8707872431 है,
    मैं प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी हूँ,

  238. VISHNU KANT SHUKLA Says:

    महोदय,
    हमारे ग्राम मूड़ी की प्रधान मीरा देवी जी है ,लेकिन ग्राम पंचायत का पूरा कार्य प्रधान के पति / पूर्व प्रधान सीताशरण उर्फ़ उज्जू के द्वारा मनमानी तरीके से किया जाता है, जिससे अपात्र लोगो को विभिन्न योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है|.
    प्रधान के पति द्वारा मनरेगा में अपात्र लोगो के नाम जैसे अपने बड़े भाई आदित्य जिनके पास बड़ा पक्का मकान , गाड़ी और जमीन है फिर भी उनका जोबकार्ड है ओर हर माह बिना काम किये सरकार के पैसो का लाभ लेता है|
    इसी प्रकार प्रधान का पति सौ से अधिक अपात्र लोगो के नाम जोबकार्ड बनवा कर इनके अकाउंट में हर महीने पैसे डलवाता है तथा गाँव के सभी लोगो का आधार कार्ड और बैंक पासबुक अपने पास जमा किये रहता है
    और जिनका सरकारी योजनाओ का पैसा आता है उसे निकलवा कर अपना हिस्सा ले लेता है| गावं के भोले भाले और अशिक्षित मजदूर वर्ग इस प्रकार के भ्रसटाचार से अनभिज्ञ है |
    अतः उक्त संदर्भ में मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की इस शिकायत को गंभ्भिरता से लेके इसकी जाँच की जाए ताकि पात्र लोगो को योजनाओ का लाभ दिया जा सके और आपत्रो को बाहर करके दोषियों पर दंडात्मक करवाई की जा सके |

  239. Shrea kumari Says:

    बहुत अच्छा जानकारी दिया है आपने। आपको बहुत बहुत धन्यवाद।

  240. Name ASHISH CHAUHAN Says:

    हम आप के साथ काम करना चाहते हैं

  241. Brij mohan Says:

    Sir,Anti corruption up ka address kya hai….?

    • Vinaya Singh Says:

      Anti Corruption & Crime Investigation Bureau, Address: Ruchi Khand -1, Lda colony, Kanpur road, Lucknow, Uttar Pradesh 226012, India
      Phone: +91 90263 56771

  242. अरुणेश कुमार Says:

    सर जी मैंने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को लेकर तमाम शिकायतें पोर्टल पर दर्ज कराई थी परन्तु उन पर जांच अधकारियों द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाकर उनका निस्तारण कर दिया है मैंने आर टी आई आवेदन को लेकर राज्य सूचना आयोग में। अपील की थी आयोग की। सख्त चेतावनी जारी करने के बाद सूचनाएं डाक द्वारा अपूर्ण व अप्रमाणित भेजी है विकास कार्यों का पूरा लेखा जोखा नहीं दिया है जब। की विकास कार्यों में बड़ा घोटाला है अब मुझे कहां शिकायत दर्ज करानी होगी कृपया मार्ग दर्शन करने की कृपा करें

  243. Sanjay Shri kant giri Says:

    Hamare gram Pradhan janta ka Sara hak kha ha Raha hai

  244. ashok kumar Says:

    Sir BIJNOR me kisi Padadhikari ka naam or contact no do

  245. Seshmani Patel Says:

    Sir meghse tahsil me navalki hatvane ke liy paisa maga ja raha hai to ase karmchari ko ukhad phekna chahiye jo desh ki ardh vyavastha ko kamjor karte 8815295142

  246. Trisendra Says:

    Sir aap se judne k liye kya process h🙏

  247. Dinesh yadav Says:

    मै आपके साथ जुड़ना चाहता हू आपकी टीम का हिस्सा बनना चाहता हू मे बिरहस्थाचार की लड़ाई मे आप लोगो के साथ सदैब साथ हू
    ग्राम सिसौरा पोस्ट रमजानपुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश
    Mo.7500907809

  248. Ranjeet kumar Yadav Says:

    छोटे लाल यादव (सहायक लेखाधिकारी नगर निगम गोरखपुर)
    इनकी आय से अधिक सम्पत्ति है इसकी जांच करवाने की कृपा करें

  249. जितेन्द्र मोर्या Says:

    मैं जितेंद्र मौर्य गाजीपुर जिले के कासिमाबाद विकासखंड का निवासी हूं मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूं और आपसे जुड़ना चाहता हूं मोबाइल नं 6388105670

  250. Pramod kushwah Says:

    Mujhe apne panchayat ke sarpanch ke khilaph shikayat karna hai jo government ka rupaye ka galat tarike se istmal kya gya hai or kam bhi nahi kya or breast adhikariyon dwara kam pass karva liya gaya hai

  251. Gireesh Says:

    Kya mp ke liye bhi h.

  252. Sandip mhetre Says:

    सर मुझे कर्नाटक के पोस्ट ऑफिस के एक सर्कल का चल राहा भ्रष्टाचार के बारे मै बताना था with valid prof

  253. Narayan meena Says:

    सर मेरी मदद करे सरकारी कर्मचारी के द्वारा मेरी जमीन हड्पी जारी हे जब की कर्मचारि पूलिस वाला हे ओर बोलता हे की तेरी कोई कारवाई नही करेगा उसने मेरे परिवार वालो के खिलाफ जुटी काम्पलण भी कर दिया हे प्लीज हमारी मदद करे नही तो मे मर जाऊंगा अगर मेरी जुटी काम्पलण लगती हो तो आप मुजे गेर गिरप्तार कर देना अगर मेरी जिन्दगी मे कुछ रखा ही नही तो जीके कया करूँगा मेरे घर मे 6 जने हे मेरी माँ ओर 3 भाई दो sister मेरे papa नही हे मेरा गाव nayagura उदयपुर राजस्थान गिरवा थाना नाई 9116596996

  254. Vinay kumar Says:

    Namaskar sir ji mera naam vinay kumar hai main kaushambi district ka rahne wala hu mera ghar 70 Saal purana hai jisme lekhpal riswat ki demand karta, rakhta hai or gram pradhan

  255. Anirudh Singh Says:

    Me aap ki ladai men shath rahker des ki seva me samman pana chahata hun me bhi bherstachar ke khilaf aavaj udhata hu abhi meri janch gram panchayat adhikari ke khilaf chal rahi hai jiske vlok ke b d o, a p o ,shchiv,aany va jila ke dpro,dcmanrega jese log lipt paye gaye ek jalon koe karvahi nhi ker rhe hai

  256. Vijay patidar Says:

    मैं विजय कुमार पाटीदार नीमच जिले से हूं मध्य प्रदेश मैं आपकी टीम में शामिल होना चाहता हूं मैं इस संगठन में काम करना चाहता हूं और ऐसे कहीं भ्रष्ट अधिकारियों को जानता हूं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही
    मेरे नंबर 9424652924
    8965029529

  257. Rajul pathak Says:

    Pad dilbayo sir

  258. Rajeev kumar oraon Says:

    महाशय, नमस्कार मैं राजीव कुमार उरांव झारखंड से जानना चाहता हूँ, कि भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के द्वारा करवाये गये कारवाई के कुछ उदाहरण बतलाया जाय।
    साथ ही मैं भ्रष्टाचार मिटाओ सेना के साथ काम करना चाहता हूँ।

  259. Kamal Rajpoot Says:

    नगर पंचायत जैदपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है ।मेरे द्वारा भ्रष्टाचार को उजागर करने पर अधिशाषी अधिकारी ने धमकी दी ।सभी जगह शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

  260. Pushpendra Kumar Says:

    Road banane ya RCC BANANE ME MERE YAHA MERE GAON SISOLAR HAMIRPUR UTTAR PRADESH
    ME BHRASTACHAR HUA HAI KRIPYA MERI HELP MAI ISKO KAHA REPORT KARU JAHA IN LOGO PER KARYWAHI HO SAKE
    MERA EMAIL ADDRESS IS pushpendrasisolar@gmail.com

  261. Mangal maraiya Says:

    Sir Bhasthachar mitawo saina Me Main bhi samil Hona Chahta hun aur mujhe kya Karna padega pH,7808717273

  262. Ravi gautam Says:

    Hamare distic jalaun ke konch tahsil me dhada-dhad saream corruption chal raha hai. Mai iska khud shikar hua aur doosron ko bhi dekha sikar hote hue jab mai corruption dekhta hu to meri sans phoolne lagti aur me utavla ho jata hon ki kash main kuchh kr sakta par mai akela pad jata hu so pleas help me and any tips for against corruption
    Thank you…..

  263. सत्येन्द्र कुमार सिंह Says:

    Respected all team members

    मेरा नाम सत्येन्द्र कुमार सिंह है । में आप सब के साथ मिल कर अपने प्यारे देश के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहता हूं ।

  264. सत्येन्द्र कुमार सिंह Says:

    गाजियाबाद जिले में सदर तहसील में नायब तहसीलदार के पेश्गार (बाबू)की आदत बहुत खराब हो गई है अगर कोई मोहकिल उस को उसके अनुसार पैसे न दे तो वो मोहकील को परेशान करता है और मोहकील के केस को खारिज करवादेता है और बाद में कैसे रेस्टोरेशन करने के नाम पर मोटी रकम मांगता है।

  265. Jagdamba Says:

    Sir me bhee bhrasta char ke khilap kaam karna chahata hoo 7987421848

  266. अश्वनीराज Says:

    सेवा में श्रीमान महोदय से निवेदन पूर्वक कहना है कि हम माँ बेटी को आज से12 साल से कोई भी नेआय नही मिल रहा अधकारियों को भी मैं कितना बार जा कर हम माँ बेटी मिले आवेदन भी दिये मगर कोई भी न करवाई हुआ मेरे पिता निखिल कुमार सिंह और उनके पूरे परिवार हम माँ बेटी के खिलाफ दिन रात साजिश रचते रहते है वो लोग गुंडागर्दी असमाजिक कार्ये भी करते रहते है कोई अधिकारी गण उनके खिलाफ कोई भी करवाई नही करते हैं इन लोग डेली के डेली धमकी देते रहते है कि जान से मार देंगे तुम माँ बेटी को और मेरा कोई भी कुछ नही kr पायेगा मेरा अतः श्री मान से पर्येर है कि हम माँ बेटी को न्याय दिलाने का कष्ट करें और जान की रक्छा करे किउ की किसी भीसमय हम लोगो का जान जा सकता है न मेरे पास पैसा है न कोई आदमी है

  267. RAM TEJ YADAV Says:

    मै उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के रुदौली तहसील की ग्राम सभा मीसा का निवासी हूं।हमारी ग्राम सभा में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा किया गया है ।बिना कार्य कराए सरकार द्वारा विकास के लिए आबंटित धन फर्जी बिल बावचर बना कर बंदर बांट कर लिए है।करीब कई लाखों का घोटाला किया है। इन प्रधान और सेक्रेटरी की आय से अधिक संपत्ति की जांच करवाना चाहते है।जिससे इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही हो।

  268. Pradeep shukla Says:

    Sir, mai pradeep shukla village. Daulatpur post hafizabad dis unnao up se hu. Mere yaha k loksevk(gram pradhano )k pass aay se adhik sampatti bahut adhik hai . Krapya margdarshan kare

  269. Somnath verma Says:

    Sir
    How to join you ?

  270. Arvind Kumar Malakar Says:

    Sir, Bijli bibhag ka ek executive engineer har sal tender me lakho ka ghotala kar raha hai. Sare sabut mere pas hai. Mai kaise aur kisase complain karun. Mai Aapka member bhi banana chahta hoon. Pl. Meri help Karen.

  271. Sandip kumar sharma Says:

    Manniy mhoday Mai Sandip kumar sharma Diste Sheopur Our morena ka Sudhar karna chata Hu Par manniy Mhoday Galat kam Ho Rahe Bivago Ki Sikayat ka Nirakarad kon Karega Oll State Madhya Pradesh mai mai Har Bivag ki Saboot ke Sath Sikayat kar Chuka Hu Koi Jankari Ya NiRakarad nahi Hai Hai Manniy Power Sistam Ko n Hoge mere Onki jankari De Agar mere pawar Sistam Ka mere sir par Hath Hoga Manniy 6mahine mai Diste sheopur ko Sabse sundar Dusre Bnane ka Bada Karta Hu Manniy Mere Duara Veje gaye Kam ka Nirakarad Samay par Hoga Tavi Mai Har Ek Bivag ke Sistam ko sucaru Roop se Kam krane mai Safal Huga Ye Bada Aapko karna Hoga

  272. Rajendra Singh Solanki Says:

    ग्राम पंचायत गरेंठी मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड फर्जी बैंक खाते खोलकर हो रहे भ्रष्टाचार सीसी खरंजा गुणवत्ता हीन कार्य ब्लॉक चंदेरी जिला अशोकनगर मध्य प्रदेश

  273. अरविन्द कुमार त्रिपाठी Says:

    श्रीमान जी भ्रष्टाचार मिटाने की अलख जगाने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद ।

    मैं अरविन्द कुमार त्रिपाठी मीरजापुर उत्तर प्रदेश का निवासी हूं और आपकी भ्रष्टाचार मिटाओ सेना का सिपाही बनना चाहता हूं, और इस सुंदर कार्य में सहयोग करना चाहता हूं। कृपया मेरा मार्गदर्शन करें।
    धन्यवाद।

  274. Pranav kumar Says:

    sir me bhi bhrastachar ke khilap h sir me Bihar se h aap ke sipahi banna chahta hu mo.no.6201012631

  275. Geeta soni Says:

    प्रधान लेखपाल के आतयाचार

  276. Geeta soni Says:

    मे आप से जुढना चाहती हु 9910572357

  277. Summit Against Corruption | How to transform Uttar Pradesh (UP) into Uttam Pradesh (Best State) Says:

    […] भ्रष्टाचार मिटाओ सेना से शिकायत करने के लिए निम्न पेज को क्लिक करें: https://vinay1340.wordpress.com/bhrastachar-mitao-sena/ […]

  278. Are You a Patriotic Member of Parliament? | How to transform Uttar Pradesh (UP) into Uttam Pradesh (Best State) Says:

    […] भ्रष्टाचार मिटाओ सेना से शिकायत करने के लिए निम्न पेज को क्लिक करें: https://vinay1340.wordpress.com/bhrastachar-mitao-sena/ […]

  279. Sayed Tariq hasan Says:

    आदरणीय सर ,मुझे अपने क्षेत्र की समस्याओ से लड़ते कई साल हो गए पर कहीं जाकर मैं अकेला पड़ जाता हूँ।हमें भी अपना साथ दे।

  280. C p Says:

    Sir mere phc me block community proces.manager bharastachar me lipt hai .mujhe uski shikayat karname hai

  281. Chandra pal Says:

    Sir mujhe apni bharastachar mitao sena me seva kare ka makka deve mera address-vill-bhojipura thana post .bhojipura district bareilly up mobile no.9756670347
    Education-M.A.Ecomomics

  282. ACHARAYAPTSUNDERLALSUDHIYAL Sastri Says:

    Cases-36421Pin900106 rajrif jc155581x9410270265.phone number +918630274437,

  283. RamDhan Sharma Says:

    Main ek retired shasakiy karmchari aapse fully sahmat hun aur and bhugat raha hun. I am ready.

  284. Nasim Ansari Says:

    Jay hind join member ke liye kya karna hota hai

Leave a reply to amit kumar Cancel reply